menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद जनकपुर में मनाया गया दीपोत्सव, देखें VIDEO

Ayodhya Ke Ram: नेपाल के जनकपुर में लाखों दीपक जलाए गए हैं. यहां पर स्थित मंदिर के परिसर को फूलों से सजाया गया है. हर तरफ बड़ी संख्या में रामभक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
nepal janakpur celebration

हाइलाइट्स

  • अयोध्या के राम 
  • नेपाल में उत्सव 

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही देशभर में हर तरफ खुशी और जश्न का माहौल है. खुशी और जश्न का माहौल भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश में नेपाल (Nepal) में भी देखने को मिल रहा है. माता सीता के मायके यानी जनकपुर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. 

जनकपुर में उल्लाह है भारी 

खुशी और उल्लास के इस अवसर पर जनकपुर में लाखों दीपक जलाए गए हैं. यहां पर स्थित मंदिर के परिसर को फूलों से सजाया गया है. हर तरफ बड़ी संख्या में रामभक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. जनकपुर के लोग इस दिन को दिवाली की तरह मना रहे हैं. हर कोई भक्ति से सारोबार दिख रहा है. हर तरफ भगवान राम के भजन सुनने को मिल रहे हैं. 

दीवाली से कम नहीं है ये दिन 

गोरतलब है कि, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उनके ससुराल यानी जनकपुर में दिन से ही जश्न की तैयारी शुरू हो चुकी थी. इसके लिए वहां के मंदिरों को दिन से ही सजाया जाने लगा था. लोगों का कहना था कि ये दिन उनके लिए दीवाली से कम नहीं है. रामलला के विराजमान होने का वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.