menu-icon
India Daily

Ayodhya ke Ram: अगर अयोध्या जा रहे हैं तो कहां-कहां घूम सकते हैं? यहां नहीं गए तो अधूरी रह जाएगी यात्रा

Ayodhya ke Ram: अयोध्या एक पवित्र और ऐतिहासिक नगरी है, जो भगवान राम की जन्मस्थली होने के कारण जानी जाती है. वहां घूमने के लिए कई दर्शनीय स्थल हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख स्थान इस प्रकार हैं:

auth-image
Edited By: Vineet Kumar
Places to Visit in Ayodhya

हाइलाइट्स

  • अगर अयोध्या जा रहे हैं तो कहां-कहां घूमा सकते हैं?
  • यहां नहीं गए तो अधूरी रह जाएगी यात्रा

Ayodhya ke Ram: अयोध्या एक पवित्र और ऐतिहासिक नगरी है, जो भगवान राम की जन्मस्थली होने के कारण जानी जाती है. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते यहां हजारों लोग जानें का प्लान कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बता दें कि वहां घूमने के लिए कई दर्शनीय स्थल हैं जहां पर आप नहीं गए तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी.

आइए एक नजर उन कुछ प्रमुख स्थान पर डालते हैं:

राम जन्मभूमि: यह अयोध्या का सबसे पवित्र स्थान है, जहां भगवान राम का जन्म हुआ माना जाता है. यहां भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण चल रहा है.

हनुमान गढ़ी: यह हनुमान जी को समर्पित एक विशाल मंदिर है. इसकी वास्तुकला बेहद खूबसूरत है और यहां भगवान राम से जुड़े कई अवशेष भी देखने को मिलते हैं.

कनक भवन: यह मंदिर राम और सीता की सुंदर झांकियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां का वातावरण शांत और मनमोहक है.

राम की पैड़ी: सरयू नदी के किनारे स्थित घाटों की एक श्रृंखला है. यह स्थान सूर्योदय और सूर्यास्त के समय विशेष रूप से सुंदर दिखता है. यहां श्रद्धालु नदी में स्नान कर पुण्य कमाते हैं.

गुप्तार घाट: यह वही स्थान है जहां भगवान राम जल समाधि लेकर गुप्त हो गए थे. यहां का शांत वातावरण आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करता है.

मानव संग्रहालय: इस संग्रहालय में अयोध्या के इतिहास और संस्कृति से जुड़े कई पुरावस्तुओं का प्रदर्शन किया गया है. यहां आप प्राचीन मूर्तियों, हस्तशिल्पों और कलाकृतियों को देख सकते हैं.

डांस आर्ट सेंटर : यह केंद्र भारत के विभिन्न शास्त्रीय नृत्य रूपों को प्रदर्शित करता है. यहां आप कथक, भरतनाट्य और ओडिसी जैसे नृत्यों का आनंद ले सकते हैं.

सरयू तट: सरयू नदी अयोध्या की जीवनदायिनी है. नदी के किनारे टहलना और नाव की सवारी करना एक सुखद अनुभव है. आप यहां सूर्यास्त का मनमोहक दृश्य भी देख सकते हैं.

सीता की रसोई: यह मंदिर उस स्थान पर बना है जहां सीता ने खाना बनाया करती थीं. यहां का वातावरण शांत और पवित्र है.

अयोध्या में घूमने के लिए और भी कई स्थान हैं, जैसे त्रेता के ठाकुर, दंतधावन कुंड, राजा दशरथ का महल और चौखम्बा. आप अपनी रुचि के अनुसार इन स्थानों का चयन कर सकते हैं.