menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: मंदिर उद्घाटन में शामिल अतिथियों को मिलेगा स्पेशल गिफ्ट, भगवान राम की निशानी भी होगी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 22 जनवरी को भगवान राम के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 11 हजार से अधिक अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें वीआईपी, वीवीआईपी, संत आदि शामिल हैं. समारोह में आमंत्रित लोगों को ट्रस्ट की ओर से विशेष गिफ्ट भी दिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Ayodhya Ke Ram Mandir  inauguration know about gifts for over 11000 guests

हाइलाइट्स

  • आमंत्रित अतिथियों को स्पेशल गिफ्ट में मिलेंगे दो डिब्बे
  • गिफ्ट वाले डिब्बों को रखने के लिए स्पेशल बैग तैयार

Ayodhya Ke Ram Mandir  inauguration know about gifts for over 11000 guests: अयोध्या में राम मंदिर का बस कुछ देर में पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किए गए शख्सियतों का अयोध्या पहुंचना जारी है. बता दें कि मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को ट्रस्ट की ओर से स्पेशल गिफ्ट दिए जाएंगे.

भव्य राम मंदिर उद्घाटन को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई थी कि समारोह में करीब 11 हजार से अधिक अतिथि आएंगे. इनमें वीआईपी, वीवीआईपी और देशभर के साधु-संत शामिल हैं. इनके अलावा, आमंत्रित अतिथियों में मंदिर निर्माण में शामिल परिवार के मजदूर भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि समारोह आमंत्रित सदस्यों को स्वागत के तौर पर ट्रस्ट की ओर से विशेष गिप्ट दिए जाएंगे, जिसमें भगवान राम की निशानी भी शामिल होगी.

स्पेशल गिफ्ट में मिलेंगे दो डिब्बे

जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी से अयोध्या पहुंचने वाले भक्तों को सनातन सेवा न्यास की ओर से भगवान राम से संबंधित स्मृति चिन्ह दिया जा रहा है. सनातन सेवा न्यास के संस्थापक के शिष्य शिवओम मिश्रा के मुताबिक, भगवान राम से जुड़ी यह निशानी मेहमानों को दर्शन के बाद भगवान राम की निशानी और प्रसाद उपहार स्वरूप दी गई है.

मिश्रा ने बताया कि मेहमानों के लिए उपहार में दो डिब्बे होंगे. एक डिब्बे में रामानंदी परंपरा के अनुसार प्रसाद, गाय के दूध से प्राप्त घी से बना बेसन का लड्डू और एक पवित्र तुलसी का पत्ता होगा. जबकि दूसरे डिब्बे में स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान राम से संबंधित वस्तुएं शामिल होंगी. इनमें मंदिर के शिलान्यास समारोह के दौरान गर्भगृह से निकली मिट्टी, अयोध्या की मिट्टी और सरयू नदी का जल शामिल होगा.

इसके अतिरिक्त, राम मंदिर से जुड़ी एक पीतल की थाली और एक चांदी का सिक्का भी दिया जाएगा. इन दो बक्सों को रखने के लिए एक विशेष बैग तैयार किया गया है, जो राम मंदिर के इतिहास को प्रदर्शित करेगा.