menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: जामिया में भी 22 जनवरी को रहेगा आधे दिन का अवकाश, विश्वविद्यालय ने जारी किया आदेश

Ayodhya Ke Ram: जामिया विश्वविद्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित की है. इसी को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी में भी आधे दिन का अवकाश घोषित किया जाता है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
jamia

हाइलाइट्स

  • अयोध्या के राम 
  • जामिया में आधे दिन की छुट्टी घोषित 

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है. अब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) ने भी 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है. 

आदेश में क्या 

जामिया विश्वविद्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. इसी को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी में भी आधे दिन का अवकाश घोषित किया जाता है. इससे पहले असम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की सरकारों ने भी 22 जनवरी को सरकारी संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आधे दिन के अवकाश की घोषणा की है. 

रेलवे ने की खास तैयारी 

गौरतलब है कि, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिखाने के लिए भारतीय रेलवे ने भी खास तैयारी की है. रेलवे देश के विभिन्न स्टेशनों पर 9 हजार से ज्यादा टीवी स्क्रीन पर समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है. जो लोग इस दौरान स्टेशनों पर रहेंगे वो बिना किसी परेशानी के इस ऐतिहासिक पल को देख सकेंगे. 

यूपी सरकार का आदेश 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में 22 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी है. योगी सरकार ने इस दिन सभी सरकारी कार्यालय और स्कूलों में छुट्टी रहने के आदेश दिए हैं. सरकार ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन प्रदेश में मांस, मछली, मदिरा की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.