menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: अगर ना हुई होती चूक तो 166 साल पहले ही हिंदुओं की होती राम जन्मभूमि, कैसे...आप भी जानें 

Ayodhya Ke Ram: 166 साल पहले ही राम जन्मभूमि हिंदुओं की हो जाती. हिंदू-मुसलमान के बीच की खाई पाटने के लिए बाकायदा आदेश जारी किया था. लेकिन...

auth-image
Edited By: Amit Mishra
ayodhya

Ayodhya Ke Ram: श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने का सपना 500 साल के इंतजार के बाद पूरा हो रहा है. लेकिन मंदिर को लेकर तमाम ऐसी बातें हैं जिससे लोग अनजान हैं. ऐसी ही एक बात ये है कि अगर एक छोटी सी चूक ना हुई होती तो आज से 166 साल पहले यानी 1857 में ही अयोध्या में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया होता. अंतिम मुगल शासक बहादुरशाह जफर ने हिंदू और मुसलमान के बीच की खाई पाटने के लिए बाकायदा आदेश जारी किया था कि भारत को अंग्रेजों से आजाद कराते ही जन्मभूमि हिंदू भाइयों को सुपुर्द कर देंगे. 1857 में प्रथम स्वाधीनता संग्राम सफल नहीं हो सका और सपना अधूरा रह गया.

ये लोग बने क्रांति का हिस्सा 

अयोध्या में साल 1528 में मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद के निर्माण के बाद कई संघर्ष हुए. 18वीं सदी में ब्रिटिश सरकार की शोषणकारी नीतियों के खिलाफ भारतीय मानस उबलने लगा था जिससे 1857 के क्रांति की पृष्ठभूमि तैयार हुई. 10 मई 1857 को मेरठ की बैरकपुर छावनी से विद्रोह का बिगुल बज गया. सैकड़ों हिंदू सैनिकों और राजाओं के साथ अयोध्या के राजा देवीबख्श सिंह, गोंडा नरेश और महंत रामचरण दास भी क्रांति का हिस्सा बने.

‘बिरादराने वतन’

मुस्लिम नेता अमीर अली ने उसी दौरान बहादुरशाह जफर को हिंदू-मुस्लिम के बीच की खाई पाटने के लिए सभी को ‘बिरादराने वतन’ कहकर संबोधित करने का सुझाव दिया था. बहादुरशाह जफर ने इस सुझाव को माना और 1857 में ही आदेश दिया कि जंग में फतह हासिल करने के बाद राम जन्मभूमि हिंदुओं को सौंप दी जाएगी. हालांकि, क्रांतिकारियों के असंगठित होने का फायदा उठाकर अंग्रेजों ने गदर को दबा दिया और फिर कुछ ना हो सका. 

अंग्रेज अफसर ने किया है जिक्र

उस वक्त अवध प्रांत के कलेक्टर रहे कर्नल मार्टिन ने इसका जिक्र सुल्तानपुर गजेटियर में किया है. गजेटियर की पृष्ठ संख्या 36 पर उन्होंने लिखा कि ‘अयोध्या की बाबरी मस्जिद हिंदुओं को मुसलमानों द्वारा वापस देने की खबर से अंग्रेजों में घबराहट फैल गई और ये लगने लगा कि हिंदुस्तान से अंग्रेज खत्म हो जाएंगे.’ अंग्रेज भी बहादुरशाह के उस ऐतिहासिक निर्णय से अचंभित रह गए थे.

दी गई फांसी 

1857 की क्रांति दबाने के बाद अंग्रेजों ने सबसे पहले राम जन्मभूमि के हिमायती नेताओं को फांसी पर लटकाया. 18 मार्च 1858 को अयोध्या के कुबेर टीला नाम के स्थान पर एक ही इमली के पेड़ पर मुस्लिम नेता अमीर अली और बाबा रामचरण दास को एक साथ फांसी पर लटका दिया गया था. ये फांसी हजारों लोगों के सामने दी गई थी. इस संदर्भ में कर्नल मार्टिन ने लिखा है कि ‘इसके बाद फैजाबाद के बलवाइयों की कमर टूट गई और तमाम फैजाबाद जिले में हमारा रौब गालिब हो गया.’