menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: 22 को उद्घाटन के बाद 23 से खुलेगा राम मंदिर, जानें कैसे पहुंचें अयोध्या?

Ayodhya Ke Ram: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश-दुनिया से लोग हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में आप भी जानें कि कैसे अयोध्या पहुंचें.

auth-image
Edited By: Naresh Chaudhary
Ayodhya Ke Ram, How to reach Ayodhya, Ram mandir, Pran Pratistha

हाइलाइट्स

  • देश-दुनिया के कई शहरों में राम मंदिर समारोह का होगा लाइव प्रसारण
  • 22 जनवरी को उद्घाटन के बाद 23 से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा राम मंदिर

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है. इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे. कार्यक्रम में बॉलीवुड और खेल जगत समेत देश के नामी कारोबारी शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर बाद शुरू होगा और अगले एक घंटे तक चेगा. हालांकि समारोह सोमवार सुबह जल्दी ही शुरू हो जाएगा. 

इस दिव्य और भव्य कार्यक्रम का भारत समेत दुनियाभर के कई शहरों में सीधा प्रसारण किया जाएगा. इस आयोजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है, ताकि वे भी समारोह में शामिल हो सकें.  जैसे-जैसे अयोध्या राम मंदिर में पवित्र प्राण प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे रामभक्तों का उत्साह भी जोर पकड़ रहा है. इसलिए जानें कि राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आप अयोध्या कैसे पहुंच सकते हैं.

राम मंदिर समारोह के लिए कैसे पहुंचें अयोध्या? 

22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करेंगे. समारोह दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक चलेगा. उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा, लेकिन ध्यान रहे कि केवल पासधारक ही तीनों आरतियों में शामिल हो सकते हैं. प्रत्येक आरती में केवल 30 लोगों को पास के साथ शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. 

हवाईजहाज से पहुंचें अयोध्या 

पीएम मोदी ने पिछले साल दिसंबर में अयोध्या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शुभारंभ किया था. कई एयरलाइनों ने भव्य समारोह के मौके पर शहर के लिए विशेष उड़ानों की घोषणा की है. आगंतुक महायोगी गोकराखनाट हवाई अड्डे, गोरखपुर या चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी हवाई अड्डों के लिए भी उड़ानें ले सकते हैं.

ट्रेन से कैसे पहुंचेंगे अयोध्या नगरी

हवाई अड्डे के साथ-साथ अयोध्या में रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय तैयार किया गया है. यहां के लिए रेलवे की ओर से देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अगर आप ट्रेन में सफर करने का विचार कर रहे हैं तो रेलवे आपके लिए एक बेहतर विकल्प है. दिल्ली समेत कई राज्यों से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

सड़क मार्ग या रोडवेज की बसों से भी पहुंचें

अयोध्या के लिए नियमित रूप से चलने वाली कई सरकारी और प्राइवेट बसें चल रही हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ, गोरखपुर, दिल्ली समेत कई प्रमुख जिलों और शहरों से बसें चलाई जा रही हैं. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से भी स्पेशल सेवा दी जा रही है.