menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: रामलला के वस्त्रों में हुआ है सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल, जानें किसने डिजाइन की ड्रेस 

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ है. रामलला के वस्त्र का नाम 'शुभ वस्त्रम' रखा है. ये वस्त्र 'पीतांबर' का है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
ramlala dress

हाइलाइट्स

  • अयोध्या के राम
  • रामलला के वस्त्रों में हुई सोने-चांदी की कढ़ाई 

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ. प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब रामलला की पहली छवि सामने आई तो हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया. पीतांबर वस्त्रों और सुंदर आभूषणों से सज्जित रामलला की मूर्ति बेहद मनोहारी दिख रही थी. तो चलिए आपको बताते हैं कि रामलला के वस्त्रों को किसने डिजाइन किया और उनके वस्त्रों को क्या नाम दिया गया है.  

'शुभ वस्त्रम' 

रामलला की मूर्ति के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया, "मैंने भगवान के वस्त्र का नाम 'शुभ वस्त्रम' रखा है. ये वस्त्र 'पीतांबर' का है- पीले रंग का वस्त्र है. हमने इसे विशेष रूप से वाराणसी में तैयार करवाया था. इसमें सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल किया गया है और सोने और चांदी के तारों से कढ़ाई की गई है...हमारी टीम दिल्ली से अयोध्या आई थी और हमने यहीं रहकर इसे तैयार किया. करीब 12-15 लोगों की टीम यहां पर लगी हुई थी...मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं..."

...और कुछ डिजाइन नहीं कर पाएंगे

मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जब आज मैंने देखा कि रामलला ने मेरे द्वारा तैयार किए गए वस्त्र धारण किए हैं तो मैं भावुक हो गया. मेरा और मेरी टीम का जीवन धन्य हो गया. ये हमारे लिए एक ऐसा पल है कि जैसे हमने आज हमें सभी जन्मों का फल मिल गया हो. मनीष बताते हैं कि मैं और मेरी टीम के लिए सबसे बड़ा दिन है और मुझे लगता है कि रामलला के वस्त्रों से सुंदर अब हम लोग और कुछ डिजाइन नहीं कर पाएंगे.