Ayodhya Ke Ram Watch Video: ...राम आ गए हैं, हमारे राम आ गए हैं... कुछ ऐसे ही संबोधन के साथ सोमवार को पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और गर्भगृह में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की. इस दौरान देश की जानी मानी हस्तियां, कारोबार जगत के दिग्गज और कई पूर्व न्यायाधिकारी मौजूद रहे. आज यानी मंगलवार को राम मंदिर भक्तों के लिए खोला गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लाखों की संख्या में रामभक्त मंदिर के मुख्य द्वार के सामने खड़े रहे. एजेंसी ने भीड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं.
Also Read
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: रामलला के दर्शन के लिए काफी की संख्या में श्रद्धालू राम मंदिर के बाहर मौजूद हैं। वीडियो राम मंदिर परिसर के बाहर से थोड़ी देर पहले ली गई है। pic.twitter.com/e64j7IkK6Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 23, 2024
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में संपन्न हुए राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार को राम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बताया गया है कि यहां भक्तों की लाइन करीब आधी रात 3 बजे से ही लगना शुरू हो गई थी.
सड़कों पर भजन गाते झूम रहे श्रद्धालु, पूरी अयोध्या में हो रही राम की जय जय कार#RamMandirPranPrathistha #श्रीराम #JaiShreeRam #RamLallaVirajman #राम_का_भव्य_धाम #जय_सियाराम #RamJyoti #IndiaDailyLive @anjanikrsingh @ShriRamTeerth @ghanshyamjourno pic.twitter.com/j4U58YykfF
— India Daily Live (@IndiaDLive) January 23, 2024
सोमवार यानी कल अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. भगवान राम की मंदिर में वापसी के मौके पर देशभर में दिवाली मनाई गई. इस बीच 'राम नगरी' अयोध्या की ओर विश्वभर के लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ. दिन में समारोह के बाद रात में अयोध्या समेत पूरे देश में राम ज्योति जलाई गई. उधर, पूरी अयोध्या को भी मिट्टी के दीयों से जगमग किया गया था.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Devotees gather in large numbers at Shri Ram temple on the first day after the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/EGo9yr9sXS
— ANI (@ANI) January 23, 2024
अयोध्या के प्रसिद्ध सरयू घाट पर उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोग राम लला के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त कर रहे हैं. भगवान राम का 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह सोमवार दोपहर 12.29 बजे हुआ था, मुख्य अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. प्राण प्रतिष्ठा तक की औपचारिक यात्रा में सात दिवसीय अनुष्ठान भी हुआ था जो 16 जनवरी को शुरू हुआ था.