menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कांग्रेस ने किया किनारा, ठुकराया निमंत्रण 

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. 22 जनवरी होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
ram mandir congress

हाइलाइट्स

  • राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
  • कांग्रेस ने कहा ये बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम 

Ayodhya Ke Ram Congress Rejected Invitation: कांग्रेस (Congress) ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि वो लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. लोकसभा में कांग्रेस सांसद दल के नेता अधीर रंजन चौधरी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. 

संघ और बीजेपी का कार्यक्रम 

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि ये आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) का कार्यक्रम है. कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भगवान राम हमारे देश में लाखों लोगों के आराध्य हैं. धर्म एक व्यक्तिगत मामला है, लेकिन आरएसएस/बीजेपी ने लंबे समय से अयोध्या में मंदिर का राजनीतिक प्रोजेक्ट बनाया है. बीजेपी और आरएसएस के नेताओं की तरफ से अधूरे मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है. स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ के लिए आगे लाया गया है.

 

निमंत्रण सम्मानपूर्वक अस्वीकार

कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि साल 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए और भगवान राम का सम्मान करने वाले लाखों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बीजेपी के इवेंट को मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्ट रूप से आरएसएस के निमंत्रण को सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया है.

कांग्रेस ने किया किनारा 

बता कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस के शामिल होने को लेकर लगातार अटकलें चल रही थी, लेकिन अब कांग्रेस के बयान के बाद साफ हो गया है कि कांग्रेस का आला नेतृत्व प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा. कांग्रेस की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम करार दिया गया है और कहा गया है कि अधूरे मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है.

22 जनवरी को होगा कार्यक्रम 

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और इस कार्यक्रम में पीएम मोदी सहित कई वरिष्ठ हस्तियां शामिल होंगी.