menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: 57 साल पहले बन चुका था अद्भुत संयोग, तय हो गई थी राम मंदिर बनने की तारीख!

Ayodhya Ke Ram: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान श्री राम के ससुराल नेपाल से करीब 57 साल पुराना एक ऐसा डाक टिकट वायरल हो रहा है, जो किसी अद्भुत संयोग से कम नहीं है. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
ayodhya ke ram

हाइलाइट्स

  • अयोध्या के राम
  • 57 साल पहले बना था अद्भुत संयोग

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. 22 जनवरी को पूरी दुनिया उस ऐतिहासित क्षण का गवाह बनेगी, जब राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान श्री राम के ससुराल नेपाल (Nepal) से करीब 57 साल पुराना एक ऐसा डाक टिकट वायरल हो रहा है, जो किसी अद्भुत संयोग से कम नहीं है. 

जारी हुआ था डाक टिकट 

दरअसल, 1967 में जारी हुए इस डाक टिकट को भगवान राम और सीता को समर्पित किया गया था, जिसमें संयोगवश राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का साल लिखा हुआ. 15 पैसे के इस डाक टिकट पर रामनवमी 2024 लिखा हुआ है. नेपाल में 1967 में जारी हुए इस डाक टिकट में भगवान श्रीराम धनुष-बाण के साथ देखे जा सकते हैं. उनके आगे माता सीता भी हैं. 15 पैसे के इस नेपाल पोस्टेज में 'रामनवमी 2024' लिखा हुआ है. इस डाक टिकट को रामनवमी के अवसर पर 18 अप्रैल, 1967 को लॉन्च किया गया था. 

ये है अद्भुत संयोग

गौर करने वाली बात ये है कि इस वायरल नेपाली डाक टिकट पर जो रामनवमी 2024 में लिखा है, वो अंग्रेजी कैलेंडर में नहीं बल्कि विक्रम संवत में लिखा है. विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर से 57 साल आगे चलता है. इस तरह से साल 1967 में जारी हुए इस डाक टिकट पर 57 साल आगे का साल 2024 लिखा हुआ है.