Ayodhya Ke Ram: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूमधाम और भव्यता के साथ किया गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार के सदस्य अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. अंबानी परिवार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 2.51 करोड़ रुपये का दान किया.
मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बच्चों के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मौजूद रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘आज भगवान राम का आगमन हो रहा है, ये पूरे देश के लिए राम दिवाली होगी. नीता अंबानी (Nita Ambani) ने कहा, 'पहले जय श्री राम... यह एक ऐतिहासिक दिन है. मुझे भारतीय संस्कृति पर गर्व है.
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी भी अपनी पत्नी श्लोका मेहता के साथ राम मंदिर में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ये दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा, हम यहां आकर खुश हैं. इस इवेंट में अनंत अंबानी भी नजर आए. राम मंदिर समारोह में अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं.
मुकेश अंबानी ने पहले भी कई मंदिरों के लिए दान दिया है. बीते साल अक्टूबर में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को उन्होंने दान दिया था. फरवरी 2023 में उन्होंने और उनके बेटे आकाश ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर का दौरा किया और इसके ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपये का दान दिया.