menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: राहुल के बयान पर पलटवार, जानें किसने कहा 'ये राजनीति नहीं धर्मनीति, हम राजनीति से परे...'

Ayodhya Ke Ram: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह नरेंद्र मोदी फंक्शन बना दिया है. इस बयान पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी प्रतिक्रिया दी है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
acharya satyendra das

Ayodhya Ke Ram: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) तीसरे दिन नगालैंड पहुंची. इस दौरान कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह नरेंद्र मोदी फंक्शन बना दिया है, ये पूरी तरह राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है. राहुल गांधी के बयान पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

'हमें किसी पार्टी से मतलब नहीं' 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "...यह राजनीति नहीं धर्मनीति है...कल कांग्रेस के नेता यहां आए थे और हमने सबको सम्मानित किया...हमें किसी पार्टी से मतलब नहीं है...जो यहां आता है उसे हम राम भक्त समझते हैं...हम राजनीति से परे हैं..."

'हम सब धर्मों के साथ' 

कांग्रेस की तरफ से राम मंदिर समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ने 22 तारीख को चुनावी फ्लेवर दे दिया है इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष वहां नहीं जा रहे हैं. हम सब धर्मों के साथ हैं. हिंदू संस्कृति के बड़े पुरोधाचार्य लोगों ने भी वहां जाने से मना कर दिया है, ऐसे में हमारे लिए वहां जाना बड़ा मुश्किल है.

'सुलझा लेंगे सीट शेयरिंग का मुद्दा' 

लोकसभा चुनाव को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेगा. मैं इलेक्शन कैंपेन में भी भाग लूंगा और चुनाव अच्छे से लड़ेंगे. सीट शेयरिंग को लेकर हमारी बातचीत जारी है. ज्यादातर जगह आसान है, कुछ एक जगह पर थोड़ा मुश्किल है, लेकिन सीट शेयरिंग की मुद्दा हम आसानी से सुलझा लेंगे.