Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस अवसर पर देश भर से लोग अयोध्या आएंगे. लोग भगवान राम को भोग लगाने के लिए तरह-तरह के सामान लाएंगे.
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम को भोग लगाने के बाद बनारसी पान अर्पित किया जाएगा. बनारसी पान का इंतजाम काशी के एक कारोबारी उमाशंकर चौरसिया ने किया है.
उमाशंकर चौरसिया ने 151 पान का ऑर्डर लिया है. उनको यह जिम्मा दीपक चौरसिया ने सौंपा है. दीपक चौरसिया अयोध्या में एक पान की दुकान चलाते हैं. उनका परिवार वर्षों से भगवान राम को पान का भोग लगा रहा है. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास के दौरान भी भोग स्वरूप पान दीपक की दुकान से ही गया था.
यह सभी पान मीठे होंगे. उन्हें सिंघाड़े की आकृति देकर चांदी के बरक में लपेटा जाएगा. इस तरह, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनारसी पान एक खास तैयारी है. यह पान भगवान राम को अर्पित करके उनकी कृपा पाने का एक तरीका है.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अन्य कई तरह के उत्पाद भी भेजे जा रहे हैं. जैसे कि बनारसी वस्त्र, पूजा थाल, लकड़ी का श्रीराम दरबार, बनारसी दुपट्टा, रामनामी, स्टोन क्राफ्ट जाली वर्क, जरदोजी, वॉल हैंगिंग आदि. भक्तों के लिए अयोध्या में कई तरह के खास उत्पादों की व्यवस्था की जा रही है.