menu-icon
India Daily

Ayodhya Ke Ram: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर बनारसी पान का अनोखा भोग, स्पेशल ऑर्डर पर तैयार हो रहे हैं 151 पान

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस दिन भगवान राम को भोग लगाने के बाद बनारसी पान अर्पित किया जाएगा. यह पान वाराणसी के एक कारोबारी ने बनाया है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Ayodhya Ke Ram

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में रामलला को चढ़ाए जाएंगे 151 बनारसी पान
  • बनारसी पान से रामलला की कृपा पाने की तैयारी

Ayodhya Ke Ram: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस अवसर पर देश भर से लोग अयोध्या आएंगे. लोग भगवान राम को भोग लगाने के लिए तरह-तरह के सामान लाएंगे.

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम को भोग लगाने के बाद बनारसी पान अर्पित किया जाएगा. बनारसी पान का इंतजाम काशी के एक कारोबारी उमाशंकर चौरसिया ने किया है.

151 पान का ऑर्डर

उमाशंकर चौरसिया ने 151 पान का ऑर्डर लिया है. उनको यह जिम्मा दीपक चौरसिया ने सौंपा है. दीपक चौरसिया अयोध्या में एक पान की दुकान चलाते हैं. उनका परिवार वर्षों से भगवान राम को पान का भोग लगा रहा है. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास के दौरान भी भोग स्वरूप पान दीपक की दुकान से ही गया था.

कैसे पान होंगे

यह सभी पान मीठे होंगे. उन्हें सिंघाड़े की आकृति देकर चांदी के बरक में लपेटा जाएगा. इस तरह, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनारसी पान एक खास तैयारी है. यह पान भगवान राम को अर्पित करके उनकी कृपा पाने का एक तरीका है.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अन्य कई तरह के उत्पाद भी भेजे जा रहे हैं. जैसे कि बनारसी वस्त्र, पूजा थाल, लकड़ी का श्रीराम दरबार, बनारसी दुपट्टा, रामनामी, स्टोन क्राफ्ट जाली वर्क, जरदोजी, वॉल हैंगिंग आदि. भक्तों के लिए अयोध्या में कई तरह के खास उत्पादों की व्यवस्था की जा रही है.