AAP में शामिल हुए अवध ओझा, कहा- 'शिक्षा शेरनी का दूध, जो पिएगा दहाड़ेगा'

Awadh Ojha joined AAP: सोशल मीडिया पर फेमस अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया. पार्टी में शामिल होते ही, उन्होंने अपनी डॉयलागबाजी शुरू कर दी. 

x
Kamal Kumar Mishra

Awadh Ojha joined AAP: प्रसिद्ध एजुकेटर अवध ओझा AAP में शामिल हो गए हैं. पार्टी का दामन थामते ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की तारीफ शुरू कर दी और अपने अंदाज बोलना भी शुरू कर दिए. 

AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, "दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97 प्रतिशत है. 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार 783 रहा. मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा."

केजरीवाल और सिसोदिया ने किया स्वागत

अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने पर केजरीवाल उनके स्वागत को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अवध ओझा के अनुभव और मार्गदर्शन में पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होंगे. शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है. इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, 'करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और जाने-माने शिक्षक अवध ओझा का 'AAP' में तहे दिल से स्वागत है. आपकी विद्वता और मार्गदर्शन से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी.'