Awadh Ojha joined AAP: प्रसिद्ध एजुकेटर अवध ओझा AAP में शामिल हो गए हैं. पार्टी का दामन थामते ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की तारीफ शुरू कर दी और अपने अंदाज बोलना भी शुरू कर दिए.
AAP में शामिल होने के बाद अवध ओझा ने कहा, "दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97 प्रतिशत है. 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार 783 रहा. मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा."
अवध ओझा जी आम आदमी पार्टी में क्यों हुए शामिल❓
— AAP (@AamAadmiParty) December 2, 2024
खुद उन्हीं से सुनिए👇#AvadhOjhaJoinsAAP pic.twitter.com/KvXFC1yn3N
अवध ओझा ने क्या कहा?
दरअसल, देश के जाने माने यूपीएससी टीचर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. अवध ओझा राजनीति में शामिल होने वाले हैं, यह खबरें पहले से आ रही थी, लेकिन आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे यह किसी को नहीं पता था. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद 'आप' ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर अवध ओझा ने पार्टी ज्वाइन की है.
अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता
अवध ओझा को खुद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी में शामिल होते ही अवध ओझा ने 'AAP' की तारीफ की. उन्होंने कहा कि "राजनीति में आकर शिक्षा के विकास के लिए काम करना उनका सबसे बड़ा उद्देश्य है.
अवध ओझा जी के AAP में आने से देश की शिक्षा होगी मजबूत ✒️📚
— AAP (@AamAadmiParty) December 2, 2024
"अवध ओझा जी ने लाखों युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर रोज़गार और जीवन जीने के लायक़ बनाया है। आज इनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से देश की शिक्षा मजबूत होगी।"@ArvindKejriwal pic.twitter.com/Pqt0TOAslV
केजरीवाल और सिसोदिया ने किया स्वागत
अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने पर केजरीवाल उनके स्वागत को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि अवध ओझा के अनुभव और मार्गदर्शन में पार्टी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होंगे. शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है. इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने एक्स पर लिखा, 'करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और जाने-माने शिक्षक अवध ओझा का 'AAP' में तहे दिल से स्वागत है. आपकी विद्वता और मार्गदर्शन से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी.'