menu-icon
India Daily

'अरविंद केजरीवाल भगवान हैं, कृष्ण के अवतार हैं', मनीष सिसोदिया की सीट से टिकट पाए अवध ओझा का बयान

Awadh Ojha On Arvind Kejriwal: जाने-माने शिक्षक अवध ओझा ने AAP का दामन थाम लिया है. जिसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल को भगवान कहा है, उन्होंने कहा कि केजरीवाल भगवान कृष्ण हैं. अवध ओझा ने कंस के बारे में भी बयान दिया है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Awadh Ojha
Courtesy: x

Awadh Ojha On Arvind Kejriwal: हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले शिक्षक अवध ओझा अब नेता बन गए हैं. उन्होंने इस बीच बड़ा बयान दिया है. अवध ओझा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो निश्चित तौर पर भगवान हैं, वे कृष्ण के अवतार हैं. ओझा ने कहा कि जब कोई समाज में बदलाव लाने की कोशिश करता है और गरीबों के कल्याण की बात करता है तो 'समाज के कंस' उसके पीछे पड़ जाते हैं.   

अवध ओझा ने आईएनएस को दिए एक इंटरविव में कहा कि जब कोई गरीबों और मजलूमों का मसीहा बनने की कोशिश करता है तो समाज के कंस यानी बुरी ताकतें उसके पीछे पड़ जाती हैं. ओझा ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि अरविंद केजरीवाल भगवान कृष्ण के अवतार हैं. इस दौरान ओझा ने भगवान कृष्ण के जेल में पैदा होने की कहानी भी सुनाई.

दिल्ली सरकार के कामों को गिनाया

आप नेता अवध ओझा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक दूरदर्शी नेता हैं, उन्होंने बजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना लागू की है, क्योंकि उनको मालूम है कि आज के दौर में बुजुर्गों के बीमार होने पर कोई देख-रेख नहीं करेगा. इस दौरान उन्होंने अखबार में पढ़ी एक खबर का भी हवाला दिया. ओझा ने कहा कि दिल्ली में एक लड़के ने अपनी मां को कमरे में बंद करके उज्जैन चला गया और उसकी भूख से मौत हो गई. ओझा ने कहा कि इसलिए उनके नेता ने दिल्ली में पानी-बिजली सब फ्री कर दी है. दिल्ली में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य पर केजरीवाल फोकस कर रहे हैं. 

ओझा हाल ही में शिक्षक से बने नेता

बता दें कि हाल ही में अवध ओझा शिक्षक से नेता बने हैं. उन्होंने मनीस सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी का दामन थामा. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार शिक्षा को बेहतर बनाना चाहती है, ऐसे में अवध ओझा सरकार में शिक्षा के लिए काम करेंगे. 

पटपड़गंज सीट से ओझा मैदान में

साल 2025 में दिल्ली के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में अब पार्टी ने पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को टिकट दिया है. इस सीट पर पिछली बार मनीस सिसोदिया चुनाव लड़ेंगे. अवध ओझा अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रह चुके हैं, उनका विवादों से पुराना नाता है.