menu-icon
India Daily

Avon Newage Cycles को ZED गोल्ड प्रमाणपत्र, एमएसएमई मंत्रालय ने दिया सर्टिफिकेट

Avon Newage Cycles: लुधियाना के नीलॉन नहर के पास स्थापित एवन न्यूएज साइकिल इकाई को उच्च-स्तरीय साइकिल उत्पादन के लिए ZED गोल्ड प्रमाणपत्र मिला है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Avon

हाइलाइट्स

  • Avon Newage Cycles को ZED गोल्ड प्रमाणपत्र
  • एमएसएमई मंत्रालय ने ZED गोल्ड प्रमाणपत्र दिया

Avon Newage Cycles: लुधियाना के नीलॉन नहर के पास स्थापित एवन न्यूएज साइकिल इकाई को उच्च-स्तरीय साइकिल उत्पादन के लिए ZED गोल्ड प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. यह सर्टिफिकेट उन इकाइयों को मान्यता देता है जो अपने उत्पादों की सर्वोच्च गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं. आपको बताते चलें, एवन साइकिल्स लिमिटेड यह सम्मान पाने वाली शहर की केवल आठ इकाइयों में से एक है.

संयुक्त प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी

एवन साइकिल के संयुक्त प्रबंध निदेशक ऋषि पाहवा ने इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि एवन ग्रुप ने कुछ साल पहले विशेष रूप से हाई-एंड साइकिल बनाने के लिए एवन न्यूएज की शुरुआत की थी. लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश के साथ, एवन साइकिल ने एक आधुनिक हाई-टेक स्थापित किया है.

यूरोप में भी एवन साइकिल की बढ़ी मांग

जानकारी के अनुसार यह इकाई यूरोप में साइकिल निर्यात करने के लिए भी तैयार है. इसका लक्ष्य एवन न्यूएज के माध्यम से मार्च 2024 तक यूरोप में लगभग 200,000 साइकिल निर्यात करना है. यह पहल साइक्लिंग उद्योग में गुणवत्ता और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के प्रति एवन साइकिल्स लिमिटेड की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.