menu-icon
India Daily

ठाणे में महिला और उसके पिता पर हमला करने के आरोप में ऑटो चालक गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक ऑटो चालक द्वारा महिला के साथ अश्लील टिप्पणी करने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Thane News Auto Driver

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक ऑटो चालक द्वारा महिला के साथ अश्लील टिप्पणी करने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला के पिता पर भी हमला किया. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी साहिल पठान को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे नवी वस्ती इलाके में हुई. महिला अपने पिता के साथ टहल रही थी, तभी ऑटो चालक साहिल पठान ने उस पर अनुचित टिप्पणी की और उसे पकड़ लिया.जब महिला के पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी हाथापाई कर दी. घटना के बाद महिला और उसके पिता ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: 

पुलिस ने बताया कि साहिल पठान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 118(1) (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस की कार्रवाई जारी: 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. महिला सुरक्षा को लेकर इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.