महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में एक ऑटो चालक द्वारा महिला के साथ अश्लील टिप्पणी करने और उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने महिला के पिता पर भी हमला किया. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी साहिल पठान को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात करीब आठ बजे नवी वस्ती इलाके में हुई. महिला अपने पिता के साथ टहल रही थी, तभी ऑटो चालक साहिल पठान ने उस पर अनुचित टिप्पणी की और उसे पकड़ लिया.जब महिला के पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ भी हाथापाई कर दी. घटना के बाद महिला और उसके पिता ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि साहिल पठान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 118(1) (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. महिला सुरक्षा को लेकर इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.