menu-icon
India Daily

ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी और अस्पताल...दिल्ली में बनकर तैयार हुआ RSS का नया हेडक्वार्टर 'केशव कुंज'

नए परिसर में कई महत्वपूर्ण और उपयोगी सुविधाएं शामिल की गई हैं, जिनमें एक विशाल टावर, एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, एक पुस्तकालय, एक अस्पताल और एक हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
RSS
Courtesy: Social Media

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने दिल्ली में अपने नए कार्यालय परिसर 'केशव कुंज' का उद्घाटन किया. यह नया भवन संगठन के बढ़ते कार्यों और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. 'केशव कुंज' लगभग 5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस एक समृद्ध वातावरण प्रदान किया गया है.

इस परिसर में कई महत्वपूर्ण और उपयोगी सुविधाएं शामिल की गई हैं, जिनमें एक विशाल टावर, एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, एक पुस्तकालय, एक अस्पताल और एक हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया है. इन सुविधाओं का उद्देश्य RSS के कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित करने और इसके स्वयंसेवकों एवं अन्य सदस्यां को अधिकतम सुविधा प्रदान करना है.

150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 

संगठन के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का निर्माण 150 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है, जो पूरी तरह से सार्वजनिक दान से जुटाए गए धन से किया गया है. परिसर में तीन टावर हैं.  इन टावरों में कुल मिलाकर 300 कमरे हैं. साधना टावर में संगठन के कार्यालय हैं. बाकी दोनों में आवासीय परिसर हैं. इन दोनों आवासीय टावरों के बीच एक बड़ा खुला स्थान है, जिसमें एक सुंदर बगीचा और आरएसएस के संस्थापक केशव बालिराम हेडगेवार की मूर्ति भी स्थित है. केशव कुंज परिसर में 135 कारों की पार्किंग की सुविधा है, 

यह दर्शाता है कि RSS के कामकाजी ढांचे में लगातार विस्तार हो रहा है और यह अपने कार्यों को और अधिक प्रभावी रूप से चलाने की दिशा में अग्रसर है. 'केशव कुंज' का उद्देश्य RSS के बढ़ते कार्यों को एक ठोस और सुविधाजनक आधार प्रदान करना है. इस नए परिसर के उद्घाटन से यह स्पष्ट है कि RSS भविष्य में अपनी गतिविधियों को और भी अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.