menu-icon
India Daily

अतुल सुभाष आत्महत्या: पत्नी निकिता सिंघानिया, सास और साला गिरफ्तार, पुलिस पहुंचने से पहले घर से हुए थे फरार 

बेंगलुरु में अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारियां बेंगलुरु पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज करने के बाद की गई हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Atul Subhas Case
Courtesy: x

Atul Subhash suicide case: बेंगलुरु में अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी, सास और साले को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. AI इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया, जबकि उनकी मां और भाई को प्रयागराज में हिरासत में लिया गया. 

बेंगलुरु पुलिस ने रविवार को तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष की आत्महत्या के सिलसिले में उनकी अलग रह रही पत्नी, पत्नी की मां और भाई को गिरफ्तार किया. 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुभाष ने सोमवार को आत्महत्या कर ली थी, उन्होंने 26 पन्नों का एक नोट और वीडियो छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

निकिता सिंघानिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा

सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया, जबकि उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया. बेंगलुरु सिटी पुलिस की तरफ से निकिता और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किए जाने के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं.

आरोपियों ने हाईकोर्ट से मांगी थी जमानत

आरोपी ने पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मांगी थी. निकिता, उसकी मां, भाई और चाचा सुशील सिंघानिया ने शुक्रवार को पुलिस द्वारा जारी समन के बाद आवेदन दायर किए थे, जिसमें निकिता को तीन दिनों के भीतर उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया था.

अतुल ने बताई आत्महत्या की वजह

बेंगलुरु में एक निजी फर्म में काम करने वाले अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में विस्तार से लिखा है कि वैवाहिक विवादों और अपनी पत्नी तथा उसके परिवार की तरफ से दर्ज कराए गए कई मामलों के कारण वह वर्षों से भावनात्मक रूप से परेशान था. सुभाष ने दावा किया कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए हैं और अपने और अपने चार साल के बेटे के लिए हर महीने 2 लाख रुपये गुजारा भत्ता मांगा है.  उसने कहा कि उसकी पत्नी, सास और उसका साला 2020 की शुरुआत से ही उस पर पैसे और गिफ्ट देने का दबाव बना रहे थे.

पत्नी का आरोप

उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अदालती मुकदमों के लिए उत्तर प्रदेश की लगातार यात्रा करने के कारण वह गंभीर तनाव में हैं. इस घटना पर देशभर में आक्रोश है. निकिता ने 2022 में पति पर दहेज के लिए उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया था. शिकायत में निकिता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी के बाद, सुभाष और उसके ससुराल वालों ने दहेज के रूप में 10 लाख रुपये और मांगे.