'ओ अंकलजी छोड़ दो...', हाथ जोड़ते रहे बच्चे, रोता रहा परिवार, घर में घुसकर NRI को मार दी गोली

Punjab Crime News: पंजाब के अमृतसर में एक एनआरआई पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. कुछ हमलावर एनआरआई के घर में घुसते हैं और फायरिंग करके भाग जाते हैं. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Social Media

Punjab Crime News: पंजाब के अमृतसर में कुछ हमलावर एक एनआरआई के घर में घुसते हैं और उस पर फायरिंग कर देते हैं. गोली लगने से शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. यह पूरा मामला अमृतसर के दबुर्जी का बताया जा रहा है. 

इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ लोग एनआरआई सुखचैन सिंह के घर में घुसते हैं और उस पर फायरिंग करने लगते हैं. परिवार के लोग हाथ जोड़ते रहते हैं, बच्चे कहते हैं अंकल जी पापा को छोड़ दो फिर भी हमलावर मानते नहीं. रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावरों ने तीन फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. 

स्प्लेंडर बाइक से आए थे हमलावर

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लोग एक स्प्लेंडर बाइक से आते हैं और घर के अंदर घुस जाते हैं. घर के अंदर 3 लोग दिखते हैं. शायद एक व्यक्ति बाद में घर में घुसा होगा. इसके बाद कुछ देर बदमाशों और एनआरआई के बीच बहस होती है. बाद में बदमाश सुखचैन सिंह पर फायरिंग कर देते हैं. फायरिंग होने के बाद घर में चीख पुकार मच जाती है. घरवालों और बच्चे बदमाशों से हाथ जोड़कर जान की भीख मांगते हैं. लेकिन बदमाश नहीं मानते वो फायरिंग करके भाग जाते हैं. 

पूर्व पत्नी के परिजनों पर है आरोप

इस मामले में अमृतसर के कमिश्नर रिंजित सिंह ढिल्लों ने कहा- सुखचैन अमृतसर के दबुर्जी इलाके से ताल्लुक रखते हैं. दो लोग उनकी कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के बारे में पूछताछ करने के बहाने घर में घुसे और फिर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सुखचैन सिंह के परिवार ने उनकी पूर्व पत्नी के पांच परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

अमेरिका में रहते हैं सुखचैन सिंह

उन्होंने आगे बताया कि सुखचैन सिंह के परिवार के सदस्यों ने इस गोलीबारी की घटना में सुखचैन की पूर्व पत्नी के परिजनों की भूमिका होने का आरोप लगाया है. कुल तीन लोग घर पर पहुंचे. उनमें से दो घर में घुसे और उन्होंने सुखचैन पर गोलीबारी की. सुखचैन सिंह अमेरिका में रहते हैं और वे एक महीने पहले पंजाब आए थे. इस मामले में जांच जारी है. डॉक्टरों के अनुसार, वे खतरे से बाहर हैं.