आतंकी संगठन अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़; झारखंड से राजस्थान तक ATS की छापेमारी, हथियार बरामद, कई गिरफ्तार
ATS Raid: एंटी टेररिस्ट स्क्वाड यानी ATS ने गुरुवार को रांची से लेकर राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान आतंकी संगठन अलकायदा के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए ATS ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कुछ जगहों से हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल, मामले में पड़ताल जारी है.
ATS Raid: एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने आज यानी गुरुवार को एक साथ देश के अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर आतंकी संगठन अलकायदा के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ जगहों से हथियारों की बरामदगी भी की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ATS ने झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी ATS ने खुफिया इनपुट के आधार पर ये कार्रवाई की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की गई छापेमारी में 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन को रांची का रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर इश्तियाक देश के अलग-अलग जगहों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में था. खबर ये भी है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से कुछ को हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई थी. सूत्रों ने बताया कि झारखंड में 15 से अधिक स्थानों, राजस्थान में एक और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक स्थान पर छापेमारी की गई है.
राजस्थान से हुई छापेमारी की शुरुआत
शुरुआत में राजस्थान में छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जो यहां हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे. इनसे पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की गई. झारखंड औऱ उत्तर प्रदेश से भी 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, संदिग्धों से पूछताछ जारी है. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की निशानदेही पर ATS ने कुछ जगहों से हथियार भी बरामद किए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध अधिक से अधिक युवाओं को अलकायदा से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे. उन्हें हथियारों की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ कट्टरपंथी बनाए जाने की तैयारी थी. ये पहली बार नहीं है, जब एटीएस ने झारखंड से आतंकी संगठन के लिए काम कर रहे संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पिछले साल अक्टूबर में ISIS के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इनमें से दो आतंकी झारखंड के रहने वाले थे. उनकी पहचान शाहनवाज आलम और रिजवान अशरफ के रूप में हुई थी. शाहनवाज आलम हजारीबाग का रहने वाला है और उस पर NIA ने तीन लाख रुपये का इनाम रखा था.
Also Read
- 'बहस में सोशल मीडिया न घुसेड़ो..' कोलकाता रेप केस की सुनवाई के दौरान क्यों आया CJI चंद्रचूड़ को गुस्सा? पढ़ें एक-एक डीटेल
- तो बिक जाएगी JNU की प्रॉपर्टी? पैसों की तंगी के बाद लिए फैसले पर भड़क उठे स्टूडेंट्स
- 'अगर स्कूल सुरक्षित नहीं हैं, तो शिक्षा के अधिकार का कोई मतलब नहीं है', बदलापुर कांड पर बॉम्बे हाई कोर्ट