menu-icon
India Daily

एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले सावधान! बिहार से सामने आई नई तरह की धोखाधड़ी, कहीं आपका अकाउंट न हो जाए खाली

ATM Fraud: बिहार के रोहतास में एटीएम से जुड़ी एक नई तरह की धोखाधड़ी सामने आई है, जिसमें अपराधी बैंक कस्टुमर्स के सामने ही उन्हें चूना लगा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले सावधान! बिहार से सामने आई नई तरह की धोखाधड़ी, कहीं आपका अकाउंट न हो जाए खाली

नई दिल्ली: बिहार के रोहतास में एटीएम से जुड़ी एक नई तरह की धोखाधड़ी सामने आई है, जिसमें अपराधी बैंक कस्टुमर्स के सामने ही उन्हें चूना लगा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अपराधी एटीएम के एक हिस्से को हाथ से खींचकर खोलता है और फिर कार्ड रीडर में छेड़छाड़ करता है.

लूटपाट का यह वीडियो रविवार में दिन के समय का है. इस वीडियो को लेकर बैंक प्रबंधक ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें उनके संज्ञान में लाई गई हैं.

अपराधी इस तरह दे रहे लूटपाट को अंजाम
. पहले अपराधी एटीएम मशीन को खोलकर उसके कार्ड रीडर से छेड़छाड़ करते हैं.

. जब कोई व्यक्ति मशीन में कार्ड लगाने आता है तो वह कार्ड मशीन में ही गिर जाता है.

इसके बाद ग्राहक वहां दीवार पर लिखे एक नंबर को गार्ड का नंबर समझकर फोन करता है लेकिन हकीकत में यह नंबर चोर के साथी का होता है, जिसे चोरों ने ही वहां दीवार पर लिखा होता है.

इसके बाद गिरोह ग्राहक से एटीएम पिन भी डलवाता है ताकि वो उसे देख सकें. ग्राहक के जाते ही आरोपी मशीन से कार्ड निकाल लेते हैं और फिर बाद में उस कार्ड का इस्तेमाल कर ग्राहक के खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों को ढका गया