सीएम बनने के बाद पहली बार PM मोदी से मिलीं आतिशी, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. दिल्ली सरकार की ओर से अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि किन मुद्दों पर चर्चा की गई है. हालांकि ये एक औपचारिक मुलाकात बताया गया है.
Delhi: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम कार्यालय में पहली मुलाकात की है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच यह एक औपचारिक मुलाकात थी. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि इस मुलाकात में दोनों के बीच किस मुद्दे पर बात हुई है.
आप नेता अरविंद केजरीवाल कई महीनों तक जेल में बंद थे. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद आम आदमी पार्टी द्वारा सर्वसम्मति के साथ आतिशी को सीएम पद के लिए चुना गया. हालांकि आतिशी ने सीएम कार्यालय में कुर्सी पर बैठने के बजाए अपनी एक नई कुर्सी लगाई. उन्होंने कहा था कि जब तक अरविंद केजरीवाल वापस नहीं आ जाते तब तक वो दूसरी कुर्सी पर बैठकर सत्ता का संचालन करती रहेंगी.
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। मैं हमारी राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूँ। आतिशी ने पीएम मोदी से मुलाकात करने से पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी.
अरविंद केजरीवाल ने जताया भरोसा
केजरीवाल सरकार में आतिशी सबसे भरोसेमंद मंत्रियों में गिनी जाती थी. अरविंद केजरीवाल जबतक जेल में रहे तबतक आतिशी ने कई मंत्रालयों का प्रभार संभाला. इतना ही नहीं आतिशी अपनी पार्टियों के मंत्री के जेल जाने पर काफी सर्किय भी थी. उन्होंने भूख हड़ताल भी किया था, जिसके दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी. हालांकि अरविंद केजरीवाल जेल से आते ही उन्हें उनके मेहनत का इनाम दे दिया.
उन्होंने घोषणा की थी कि मैं हर घर से लेकर हर गली तक जाऊंगा. जब तक जनता का फैसला नहीं आ जाता है, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा.