Champions Trophy 2025

Atishi Leader of Opposition: दिल्ली को CM के बाद मिली महिला नेता विपक्ष, आतिशी विधानसभा में बनेंगी 'आप' की आवाज

रविवार को हुई आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता के रूप में चुना गया.

Social Media

Atishi Marlena elected leader of opposition in Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता के रूप में आतिशी को चुना गया है. रविवार को दिल्ली के आम आदमी पार्टी  कार्यालय में हुई विधायिकों की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा में विपक्षी दल का नेतृत्व करने के लिए आतिशी का नाम सबसे उपयुक्त पाया गया. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने इस फैसले की पुष्टि की. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी अब दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष के रूप में भूमिका निभाएंगी. वह सबसे कम उम्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वालीं नेता थीं. उन्होने 43 साल की उम्र में CM पद की शपथ ली थी. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलीं थी 48 सीटें

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 सदस्यीय विधानसभा में 22 सीटें मिलीं, जिससे वह दूसरे स्थान पर रही. भाजपा ने 48 सीटें जीतकर लंबे अरसे बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की थी. 

इससे पहले बुधवार को रेखा गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. बीजेपी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाकर सभी को चौंका दिया था.  27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की थी.