'अटल जी ने जीवनभर राष्ट्र निर्माण को गति दी, मेरा कोटि-कोटि नमन...', राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत BJP के नेता पहुंचे 'सदैव अटल' स्मारक
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर 'सदैव अटल' स्मारक पर पहुंचे. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Atal Bihari Vajpayee Birthday: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत केंद्रीय मंत्रियों ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंचे. उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
महान वक्ता, भारतीय जनसंघ और फिर भाजपा का लोकप्रिय चेहरा थे अटल
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान वक्ता, भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी का लोकप्रिय चेहरा थे. वैचारिक सीमाओं से परे उनकी स्वीकार्यता भाजपा को कई दलों से समर्थन मिलने के पीछे एक प्रमुख कारण थी, क्योंकि उन्होंने 1999 से 2004 तक एक सफल गठबंधन सरकार चलाई थी. अटल जी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था, जबकि 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया.
नीतीश कुमार बोले- अटल जी मुझे बहुत मानते थे
उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब से मैं सांसद रहा हूं, तब से मेरा संबंध उनके साथ रहा है. जब उनकी सरकार बनी, तब उन्होंने मुझे तीन विभागों की जिम्मेदारी दी थी. नीतीश कुमार ने कहा कि वह मुझे बहुत मानते थे. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था.