Atal Bihari Vajpayee Birthday: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत केंद्रीय मंत्रियों ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंचे. उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
Also Read
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu pays floral tribute to former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee at 'Sadaiv Atal' memorial, on his birth anniversary. pic.twitter.com/JlU0wRcvuQ
— ANI (@ANI) December 25, 2023
25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें लिखा कि देश के समस्त परिवारजनों की ओर से मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. पीएम ने लिखा कि अटल जी जीवनभर राष्ट्र निर्माण को गति देने में लगे रहे. भारत माता के प्रति उनका समर्पण और सेवा भाव सदैव तत्पर रहेगा. अपने अमर युग में भी प्रेरणा का स्रोत बने रहें. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित 1.26 मिनट का वीडियो भी शेयर किया है.
पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर देश के सभी परिवारजनों की ओर से मेरा कोटि-कोटि नमन। वे जीवनपर्यंत राष्ट्र निर्माण को गति देने में जुटे रहे। मां भारती के लिए उनका समर्पण और सेवा भाव अमृतकाल में भी प्रेरणास्रोत बना रहेगा। pic.twitter.com/RfiKhMb27x
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2023
उनके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर स्मरण और नमन करता हूं. अटल जी ने निस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा की. देश में राष्ट्रवादी राजनीति को एक नई दिशा दी. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध के माध्यम से दुनिया को उभरते भारत की ताकत का एहसास कराया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने देश में सुशासन के नजरिए को लागू किया. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा.
पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) December 25, 2023
अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश व समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहाँ एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में… pic.twitter.com/KoWKX4nput
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स पर अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने लिखा कि मैं भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पथप्रदर्शक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. राष्ट्रीय उत्थान और जनसेवा के लिए समर्पित आपका संपूर्ण जीवन सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा.
भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, हमारे पथ प्रदर्शक, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 25, 2023
राष्ट्रोत्थान व जनसेवा को समर्पित आपका संपूर्ण जीवन सदैव हमारी प्रेरणा बना रहेगा। pic.twitter.com/qKGwUBxMmM
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी एक महान वक्ता, भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी का लोकप्रिय चेहरा थे. वैचारिक सीमाओं से परे उनकी स्वीकार्यता भाजपा को कई दलों से समर्थन मिलने के पीछे एक प्रमुख कारण थी, क्योंकि उन्होंने 1999 से 2004 तक एक सफल गठबंधन सरकार चलाई थी. अटल जी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था, जबकि 16 अगस्त, 2018 को उनका निधन हो गया.
उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 99वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब से मैं सांसद रहा हूं, तब से मेरा संबंध उनके साथ रहा है. जब उनकी सरकार बनी, तब उन्होंने मुझे तीन विभागों की जिम्मेदारी दी थी. नीतीश कुमार ने कहा कि वह मुझे बहुत मानते थे. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया था.