Champions Trophy 2025

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, 27 साल बाद पार्टी किसे सौंपेगी गद्दी, 19 तारीख को हो जाएगा ऐलान!

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया 19 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक में शुरू होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा, जो दिल्ली की अगली सरकार का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा.

Social Media

Delhi New CM Face Announcement: दिल्ली में सरकार गठन की तैयारियां जोरों पर हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. सूत्रों के मुताबिक, 19 फरवरी की शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. वहीं, 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है.

विधायक दल की बैठक में होगा नाम तय

आपको बता दें कि बीजेपी की विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी, जहां पर्यवेक्षकों की निगरानी में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. पहले यह बैठक 18 फरवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया. सूत्रों की मानें तो बुधवार, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है.

दिल्ली में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत

वहीं बीजेपी ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए 48 सीटें हासिल कीं. इस जीत के साथ बीजेपी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया. बीजेपी की इस प्रचंड जीत के बाद पार्टी नेतृत्व एक ऐसे मुख्यमंत्री का चयन करना चाहता है, जो सभी गुटों को साध सके और पार्टी की जीत को एक स्थायी बढ़त में बदल सके.

कौन बनेगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री?

बताते चले कि मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है. प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय सबसे आगे बताए जा रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराकर बड़ी जीत दर्ज की. जाट समुदाय से आने के कारण उन्हें एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

इसके अलावा, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय के नाम भी चर्चा में हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी दिल्ली में भी किसी नवनिर्वाचित विधायक को मुख्यमंत्री बना सकती है.

शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं.

क्या है आगे की रणनीति?

हालांकि, बीजेपी दिल्ली में अपनी सरकार को स्थिर और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है. सूत्रों की मानें तो पार्टी नेतृत्व युवा, कुशल और अनुभवी नेतृत्व को आगे लाने के मूड में है. आने वाले दिनों में दिल्ली की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.