Assembly Election Result 2023: जीत पर बीजेपी नेताओं का रिएक्शन, जानें किसने कहा लोकसभा चुनाव में जीतेंगे 400 सीटें

Assembly Election Result 2023: मध्‍य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद बीजेपी नेता गदगद हैं. जानें किसने क्या कहा है. 

Amit Mishra

Assembly Election Result 2023:  भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की है. बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) को तीन राज्यों में शिकस्त दी है. बीजेपी की जीत के बाद तमाम नेताओं के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि पूरे देश की जो विकास यात्रा चली उसमें लोगों ने छोटी चीजों से ऊपर उठकर विकास के लिए, देश की प्रगति के लिए वोट दिए. ये हर भारतीय की जीत है.

'डबल इंजन सरकार के कार्यों की विजय'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह PM मोदी के प्रति विश्वास, यह भाजपा के डबल इंजन सरकार के कार्यों की विजय है...यह भाजपा पर मध्य प्रदेश के साढ़े 9 करोड़ जनता का विश्वास है. मैं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं, यह उनकी विजय है. यह गरीबों, किसानों, नौजवानों, माताओं-बहनों की विजय है."

2024 में बनेगी भाजपा की सरकार

त्रिपुरा के CM माणिक साहा ने कहा, "...PM मोदी की गारंटियों के कारण आज यह जीत हासिल हुई है. 2024 में PM मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी... मैं इस जीत के लिए PM मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं."