Assembly Election Result 2023: कांग्रेस की शिकस्त पर राहुल गांधी का रिएक्शन, बोले  'जारी रहेगी विचारधारा की लड़ाई'

Assembly Election Result 2023: मध्‍य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. 

Amit Mishra

Assembly Election Result 2023: चार राज्यों के  चुनावी नतीजों में कांग्रेस पार्टी को तीन राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्‍थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का जादू नहीं चला. यहां बीजेपी ने बाजी मारी. वहीं, मध्‍य प्रदेश में सरकार बनाने की आस देख रही कांग्रेस पार्टी के तगड़ा झटका लगा है. इस बीच राहुल गांधी की तरफ से इस हार को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्‍होंने कहा कि जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाने जा रही है. इसपर उन्‍होंने कहा कि प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे.

'विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी'

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्‍स पर तीन राज्‍यों में हार को स्‍वीकार किया. उन्‍होंने कहा, 'मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.'

'जनता का भरोसा सुशासन पर'

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त बहुमत मिला है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है. बड़ी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से भी रिएक्‍शन आया. उन्‍होंने कहा, ‘जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है.'