Assembly Election Result 2023: पीएम मोदी जीत को बताया अभूतपूर्व और ऐतिहासिक, विपक्ष पर लगाया देश को जातियों में बांटने का आरोप 

Assembly Election Result 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी और जनता का अभिनंदनन किया.  

Amit Mishra

Assembly Election Result 2023: भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बंपर जीत हासिल की है. बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) को तीन राज्यों में शिकस्त दी है. विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे. भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का वहां पहले से मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. 

'विजय अभूतपूर्व और ऐतिहासिक'

अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने भारत की जय के साथ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत हुई है. आज की विजय अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है. आज की जीत सुशासन की जीत है. आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है.

'तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी."

'परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी'

पीएम मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश ने हमें फिर दिखाया है कि भाजपा के सेवा भाव का कोई विकल्प नहीं है... छत्तीसगढ़ के परिवार को मैंने मेरी पहली सभा में ही कहा था कि मैं आपसे कुछ मांगने नहीं बल्कि आपको शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने के लिए आया हूं. इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी...पूरी दुनिया में इन चुनावों की गूंज सुनाई देगी...कुछ लोग तो कह रहे हैं आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है."

'जनता साफ कर देगी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सबक यह है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से फोटो कितनी ही अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता, देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए और घमंडिया गठबंधन में रत्तीभर भी वह नजर नहीं आता है. आज के नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं, जब भी विकास होता है कांग्रेस और उसके साथी विरोध करते हैं... ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाईए वर्ना जनता आपको चुन चुनकर साफ कर देगी."

'फेक नैरेटिव को जवाब भी देना है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आज हर भाजपा कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि आज से आपको मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के आगे चलना है... जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सकारात्मकता ऊर्जा का भाव शुरू किया है... हमें यह ऊर्जा बनाए रखनी है... हम 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास को बनाए रखना है. देश को बांटने वाली ताकतें अब एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी... हमें उनसे मुकाबला भी करना है, उनके फेक नैरेटिव को जवाब भी देना है"