Assembly Election Result 2023: BJP की जीत पर PM मोदी का संबोधन, जानें 10 बड़ी बातें

Assembly Election Result 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है. 

Amit Mishra

Assembly Election Result 2023: भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बंपर जीत हासिल की है. बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) को तीन राज्यों में शिकस्त दी है. विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अपनी माताओं-बहनों-बेटियों के सामने, मैं अपने युवा साथियों के सामने, मैं अपने किसान साथियों के सामने, मैं अपने गरीब परिवारों के सामने, उनके निर्णय के सामने नतमस्तक हूं. तो चलिए जानते हैं पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें. 

- पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है. देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है, वो सरकारें सत्ता से बाहर हुई हैं. 

- आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है. देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती है, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है.

- पीएम मोदी ने कहा मैं हर राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करूंगा, प्रशंसा करूंगा. भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पण, अतुलनीय है. डबल इंजन सरकार का मैसेज आपने पूरी ईमानदारी से जन-जन तक पहुंचाया. इसी का परिणाम हमें मिल रहा है.

- इन चुनाव परिणामों की गूंज सिर्फ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगी. इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी. पूरी दुनिया में इन चुनाव परिणामों की गूंज सुनाई देगी. 

- ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं. सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता. देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है.

- पीएम मोदी ने कहा लोकतंत्र के हित में मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है. कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे.

- मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से भी कहूंगा- प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता, नमो एप पर जाए और कम से कम 10 लोगों को विकसित भारत का एंबेसडर बनाए. हमें आज एक ऐसी पीढ़ी तैयार करनी है, जिसका सपना हो विकसित भारत, जिसका संकल्प हो विकसित भारत.

- मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है. आपको एक और बात याद रखनी है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.

- जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है. इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. 

- इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई, लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है.