Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

Assembly Election Result 2023: सीएम योगी ने किया लोकसभा चुनाव का जिक्र, बोले 'देश की जनता...'

Assembly Election Result 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की शानदार जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता तीसरी बार भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही समर्थन करेगी.

Amit Mishra

Assembly Election Result 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त बहुमत मिला है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जीत की बधाई दी है. 

'जनता करेगी पीएम मोदी का समर्थन' 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन और विकास के मॉडल को जनता ने स्वीकारा है...भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में जो सफलता मिली है, कांग्रेस को जनता ने मात दी है, यह दर्शाता है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता तीसरी बार भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही समर्थन करेगी..."

'जनता के विश्वास की गारंटी'

ससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना 'मोदी की गारंटी' पर 'जनता के विश्वास की गारंटी' है.

सीएम योगी ने दी बधाई

राजस्थान भाजपा को सीएम योगी ने बधाई देते हुए कहा था "वीरभूमि राजस्थान में बीजेपी की भारी मतों से विजय की समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं सम्मानित राजस्थान वासियों का अभिनंदन! यह ऐतिहासिक जीत मोदी जी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व, लोक-कल्याणकारी विजन एवं नीतियों और समग्र विकास के संकल्प के प्रति राजस्थान के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। 'आपणो अग्रणी राजस्थान' की चाह रखने वाले सभी राजस्थान वासियों को पुन: शुभकामनाएं!"

डबल इंजन की सरकार को मुहर

मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत को सीएम योगी ने विराट विजय बताते हुए कहा जनता ने बीजेपी की डबल इंजन सरकार के कामों, सुरक्षा और सुशासन पर मुहर लगाई है. सीएम योगी ने एक अन्य एक्स कर कहा- सेवा, सुशासन, विकास और सामाजिक न्याय को समर्पित इस विजय के लिए छत्तीसगढ़ वासियों का हार्दिक अभिनंदन!