MP Assembly Election 2023: BJP ने जारी की तीसरी सूची, मोनिका बट्टी को इस विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा
MP Assembly Election 2023: बीजेपी ने मध्य प्रदेश आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने छिंदवाड़ा जिले के एसटी आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है.
MP Assembly Election 2023: बीजेपी ने मध्य प्रदेश आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के एसटी आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने इस सीट से महिला प्रत्याशी मोनिका बट्टी को चुनावी मैदान में उतारा है. वह हाल ही में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं. मोनिका को अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने भी उम्मीदवार बनाया था लेकिन उन्होंने इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था. उन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.
जानें कौन है BJP उम्मीदवार मोनिका बट्टी
मोनिका बट्टी अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं.गोंडवाना पार्टी का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बहुत प्रभाव है. मोनिका के पिता मनमोहन शाह बट्टी 2003 में यहां से विधायक रह चुके हैं. ऐसे में इस सीट पर बीजेपी ने मोनिका बट्टी को मैदान में उतारकर कांग्रेस के सामने कड़ी चुनौती पेश की है.
BJP ने दूसरी लिस्ट में 6 महिलाओं को दिया टिकट
बीजेपी ने मध्य प्रदेश आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है.बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव लगाते हुए पार्टी के 7 सांसदों समेत 3 केंद्रीय मंत्री को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 39 में से 6 महिलाओं को टिकट दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ में बड़ी सेंधमारी की तैयारी की है. बीजेपी ने कांग्रेस के अभेद्य गढ़ छिन्दवाड़ा को फतह करने के लिए विवेक बंटी साहु के चेहरे पर भरोसा जताया है. विवेक शाहू को टिकट मिलने के बाद यहां की लड़ाई दिलचस्प हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 'हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे सनम', बीजेपी को लेकर रणदीप सुरजेवाले ने क्यों कही ये बात