menu-icon
India Daily

टीचर ने क्लास में लड़कियों को दिखाई गंदी फिल्म, लोगों ने जला दिया स्कूल, असम में भड़के लोग

टीचर की इस बदसलूकी पर स्थानीय लोगों का कहना है कि हम अपने बच्चों को स्कूल में सीखने के लिए भेजते हैं, जिससे वे बेहतर इंसान बन सकें. बच्चे ऐसे शिक्षकों से क्या सीखेंगे, ऐसे शिक्षक, इंसानियत पर धब्बा हैं. पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की कई संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Assam School Vandalised
Courtesy: Social Media

असम के एक स्कूल में प्रिंसिपल ने अपनी छात्राओं को क्लास के दौरान गंदी फिल्म दिखाई दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारी नाराज हुए और स्कूल प्रिंसिपल को ऐसी सबक सिखाई कि उसे उम्रभर याद रहेगी. शिक्षक छात्राओं को पॉर्नोग्राफी देखने के लिए मजबूर कर रहा था. पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह छात्राओं को गंदी फिल्में दिखाता था, जिसके बाद छात्राओं ने घर पर शिकायत दी और हंगामा भड़का.

करीमगंज के पुलिस अधीक्षक प्रथा प्रतिम दास ने कहा है कि 12 अगस्त को टीचर ने छात्राओं को गंदी फिल्म दिखाई थी. पुलिस ने स्कूल टीचर के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल अफेंसेज (पॉक्सो) के तहत केस दर्ज की है. 

करीमगंज के सोनाखीरा ईश्वर चंद विद्यासागर स्कूल में यह घटना हुई है. जब छात्राओं ने अपने घरवालों से इसकी शिकायत की तो वे भड़क गए और स्कूल को आग के हवाले कर दिया. घरवालों का कहना है कि पहले लड़कियों ने घर पर बताने से पहले संकोच किया, बाद में उन्होंने अपनी मां से पूरी कहनी बताई.

छात्राओं को गंदी फिल्म देखने के लिए किया मजबूर

एक छात्रा ने बताया कि टीचर ने उसे कुछ गंदा देखने के लिए मजबूर किया. उसने बुरी तरह से छात्रा को छूने की कोशिश की. घरवालों ने लड़की के खिलाफ हुई वारदात के बारे में बताया है. पुलिस ने कहा है कि गुस्साए घरवालों ने पहले टीचर को मारने की कोशिश की लेकिन वह भागने में कामयाब हो गया.

ग्रामीणों ने तोड़ा स्कूल, जला दिया 

गुस्साए लोगों ने स्कूल तोड़ दिया और जला दिया. अब पुलिस का कहना है कि उन्होंने सरकारी भवन तोड़ा है, इसलिए ग्रामीणों के खिलाफ भी केस दर्ज होगा. पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी है. स्कूल प्रशासने के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का है. लोगों का कहना है कि अगर बेटियां स्कूलों में सुरक्षित नहीं हैं तो कहां हैं. आरोपी टीचर अब भी फरार चल रहा है. ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर पहले तोड़फोड़ की और उसके बाद स्कूल में आग लगा दी.

कोलकाता केस पर पहले ही उबाल

कोलकाता रेप केस को लेकर पहले ही देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ट्रेनी डॉक्टर की मौत पर देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन इस केस में और लोगों की संलिप्तता हो सकती है. केस की छानबीन सीबीआई कर रही है. आरोपी से पुलिस ने कई स्तर पर पूछताछ की है. घरवालों की आपत्ति के बाद नए सिरे से जांच भी हो रही है. घरवालों ने पश्चिम बंगाल पुलिस पर अविश्वास जताया था.