Rahul Gandhi Visited Thalai Relief Camp: कांग्रेस सांसद आज यानी सोमवार को असम में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने डबल इंजन सरकार (केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार) पर निशाना साधा. कछार जिले के फुलेत्राल गांव में राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि असम में बाढ़ के कारण हुई अत्यधिक तबाही दिल दहला देने वाली है, जिसमें 8 साल के अविनाश जैसे मासूम बच्चे हमसे दूर चले गए. उन्होंने कहा कि राज्य भर में सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि असम कांग्रेस के नेताओं ने मुझे जमीनी हालात से अवगत कराया. राज्य में अब तक बाढ़ से 60 से अधिक मौतें, 53 हजार से अधिक विस्थापित और 24 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि ये संख्या भाजपा की डबल इंजन सरकार की ओर से घोर और गंभीर कुप्रबंधन को दिखाती हैं, जो बाढ़ मुक्त असम के वादे के साथ सत्ता में आई थी. उन्होंने कहा कि असम को एक व्यापक और दयालु दृष्टिकोण की आवश्यकता है. साथ ही जल्द से जल्द उचित राहत, पुनर्वास और मुआवज़ा देने और बाढ़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक सभी कार्य करने के लिए अखिल पूर्वोत्तर जल प्रबंधन प्राधिकरण की जरूरत है.
The extreme devastation caused by flooding in Assam is heartbreaking - with innocent children like 8-year old Avinash being taken away from us.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2024
My heartfelt condolences to all the bereaved families across the State.
Assam Congress leaders apprised me of the situation on… pic.twitter.com/Nbx356QPEF
राहुल गांधी ने कहा कि मैं असम के लोगों के साथ खड़ा हूं, मैं संसद में उनका सिपाही हूं और मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि वह राज्य को हर संभव सहायता और समर्थन शीघ्रता से प्रदान करे. असम के फुलेरताल में राहत शिविर का दौरा करने के बाद, राहुल गांधी तीन अलग-अलग स्थानों पर राहत शिविरों का दौरा करने के लिए मणिपुर चले गए. विपक्ष के नेता आज शाम मणिपुर के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे.
असम में बाढ़ की मौजूदा स्थिति के अनुसार , 58 लोगों की मौत हो गई है और 53 हजार 429 लोग राज्य भर में राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं. अब तक 3,535 गांवों में 23.9 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. कुल फसल क्षेत्र का 68,769 हेक्टेयर हिस्सा पानी में डूब गया है. रिपोर्ट के अनुसार, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 6 गैंडों समेत 114 जानवरों की मौत हो गई है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मणिपुर में तीन राहत शिविरों का दौरा करेंगे, जहां वे मैतेई और कुकी-जोस के बीच पिछले वर्ष 3 मई से शुरू हुई जातीय हिंसा से विस्थापित हुए लोगों से बातचीत करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार, कांग्रेस नेता जिब्राम, चुराचांदपुर और मोइरांग जाएंगे. हाल ही में हुए आम चुनाव में उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद से ये राहुल गांधी का संघर्षग्रस्त मणिपुर का पहला दौरा होगा. शाम 6 बजे उनका राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके से भी मिलने का कार्यक्रम है.
मणिपुर में जातीय हिंसा भड़कने के बाद राहुल गांधी ने पहले भी दो बार राज्य का दौरा किया था. हाल ही में संसद सत्र के दौरान विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के सदस्यों ने 2 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को बाधित करते हुए 'मणिपुर के लिए न्याय' के नारे लगाए थे.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने मणिपुर में शांति लाने के प्रयासों का जिक्र किया था. मणिपुर में हिंसा से संबंधित अब तक 11 हजार से अधिक FIR दर्ज की गईं हैं, जबकि 500 से अधिक गिरफ्तारियां की गईं हैं. प्रधानमंत्री ने कहा था कि हिंसा की घटनाएं कम हो रही हैं, जो शांति की संभावना को दर्शाता है.