menu-icon
India Daily

सिक्किम के बाद असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, लाखों लोगों पर टूटा ब्रह्मपुत्र नदी का कहर

Assam Flood: पूर्वोत्तर भारत के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ के कारण तमाम तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. असम में बाढ़ के कारण लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी गुवाहटी सहित राज्य के कई हिस्सों में जलभराव की समस्या देखी जा रही है. असम से बहकर जाने वाली ब्रह्मपुत्र नदी काल जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. उसकी सहायक कोपिली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Assam Flood
Courtesy: Social Media

Assam Flood: पूर्वोत्तर राज्यों में सिक्किम के बाद अब असम बाढ़ का सामना कर रहा है. बाढ़ के कारण असम के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते कुछ दिनों के भीतर भारी बारिश के कारण  14 जिलों के लगभग 1.05 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के मुताबिक, करीमगंज जिले में ही लगभग 96,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.रिपोर्ट के अनुसार, असम और उसके पड़ोसी राज्यों में लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ गया है. असम की राजधानी गुवाहाटी के कई इलाके बारिश के कारण जलमग्न हैं.

एएसडीएमए के अनुसार ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक कोपिली नदी का जलस्तर भी नागांव जिले के कामपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिले के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि नदी का जल स्तर लगातार कम ज्यादा हो रहा है. निवासी का कहना है कि नदी के बीच में एक मूर्ति लगी है इसके जरिए हम जलस्तर के बढ़ने या कम होने का आंकलन करते हैं. बाढ के कारण यहां की स्थिति और भी खराब हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि असम, मेघालय सहित देश के कई हिस्सों में 20 जून तक भारी बारिश की संभावना है.मौसम विभाग ने खासतौर पर 18 जून को भारी बारिश होने की आशंका जताई है. 

 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को गुवाहाटी के अनिल नगर और चांदमारी इलाकों की सड़कों पर भारी जलभराव हो गया जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गया.एक निवासी ने बताया कि रात भर इतनी बारिश हुई कि जल यहां भर गया. प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. 

 

भारी बारिश की आशंका 

आईएमडी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा था कि असम और मेघालय में 16 और 17 जून को भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) और 18 जून को असाधारण रूप से भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 19 और 20 जून को भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है.