Assam Flood: पूर्वोत्तर राज्यों में सिक्किम के बाद अब असम बाढ़ का सामना कर रहा है. बाढ़ के कारण असम के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते कुछ दिनों के भीतर भारी बारिश के कारण 14 जिलों के लगभग 1.05 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के मुताबिक, करीमगंज जिले में ही लगभग 96,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.रिपोर्ट के अनुसार, असम और उसके पड़ोसी राज्यों में लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र नदी का जल स्तर बढ़ गया है. असम की राजधानी गुवाहाटी के कई इलाके बारिश के कारण जलमग्न हैं.
एएसडीएमए के अनुसार ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक कोपिली नदी का जलस्तर भी नागांव जिले के कामपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. जिले के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि नदी का जल स्तर लगातार कम ज्यादा हो रहा है. निवासी का कहना है कि नदी के बीच में एक मूर्ति लगी है इसके जरिए हम जलस्तर के बढ़ने या कम होने का आंकलन करते हैं. बाढ के कारण यहां की स्थिति और भी खराब हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का कहना है कि असम, मेघालय सहित देश के कई हिस्सों में 20 जून तक भारी बारिश की संभावना है.मौसम विभाग ने खासतौर पर 18 जून को भारी बारिश होने की आशंका जताई है.
#WATCH | Assam: Several parts of Guwahati faced waterlogging as the city received rainfall.
— ANI (@ANI) June 17, 2024
(Visuals from Anil Nagar & Chandmari area) pic.twitter.com/vcwojTFkoZ
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को गुवाहाटी के अनिल नगर और चांदमारी इलाकों की सड़कों पर भारी जलभराव हो गया जिससे सामान्य जनजीवन बाधित हो गया.एक निवासी ने बताया कि रात भर इतनी बारिश हुई कि जल यहां भर गया. प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
#WATCH | Normal life is affected as streets are waterlogged in Anil Nagar and Chandmari areas of Guwahati due to heavy rainfall
— ANI (@ANI) June 17, 2024
India Meteorological Department (IMD) predicts rain in Guwahati for this whole week. pic.twitter.com/X5lZ4tDnli
आईएमडी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा था कि असम और मेघालय में 16 और 17 जून को भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) और 18 जून को असाधारण रूप से भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि 19 और 20 जून को भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है.