menu-icon
India Daily

Assam Earthquake Today: असम में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके, केंद्र था केवल 10 किलोमीटर गहराई पर; जानिए क्या हुआ असर?

भारत में हाल ही में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं. शनिवार सुबह असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों की जांच करें.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
assam earthquake
Courtesy: social media

Earthquake In Assam Today: उत्तर-पूर्वी असम में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी के अनुसार, शनिवार सुबह 7 बजकर 38 मिनट और 25 सेकेंड पर असम के नागांव जिले में हल्का भूकंप आया था.

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. इस बार के भूकंप के झटके बेहद हल्के थे, जिसके कारण किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई. हालांकि, यह भूकंप असम के नागांव जिले में महसूस किया गया था, लेकिन इसका असर अभी तक अन्य इलाकों में नहीं देखा गया. हाल ही में आए भूकंप के झटके असम में यह भूकंप हाल ही में आए दो अन्य भूकंपों के बाद बार महसूस किया गया है.

पहले भी महसूस हुए भूकंप के झटके

28 मार्च को म्यांमार में एक जोरदार भूकंप आया था, जिसका असर असम के कई जिलों में महसूस किया गया था. 27 फरवरी 2025 को असम के मोरीगांव जिले में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र 16 किलोमीटर की गहराई पर था और इस दौरान भी किसी प्रकार के हताहत या नुकसान की खबर नहीं आई थी.

भूकंप क्यों आते हैं?

भूकंप पृथ्वी के अन्दर होने वाली जियोलाजिकल एक्टिविटीज के कारण आते हैं. पृथ्वी की बाहरी परत कई टेक्टोनिक प्लेटों में बंटी होती है. ये प्लेटें धीरे-धीरे एक-दूसरे से टकराती हैं, दूर हटती हैं, या एक-दूसरे के नीचे सरकती हैं, जिसके कारण तनाव पैदा होता है. जब यह तनाव अचानक रिलीज होता है, तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं. असम और इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप की घटनाएं सामान्य हैं क्योंकि यह क्षेत्र सिस्मिक विजन से संवेदनशील है और यहां पर टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियां लगातार होती रहती हैं.