menu-icon
India Daily

'जब आतंकी हिंदू सैनिकों को मारते हैं तब', मुफ्ती के नसरल्लाह प्रेम पर आग-बबूला हुए असम के CM

CM Himanta Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कड़ी आलोचना की. सोनीपत में एक रैली के दौरान सरमा ने कहा कि नसरल्लाह की इजरायली हवाई हमले में मौत हुई है और उन्होंने महबूबा मुफ्ती से सवाल किया कि क्या उन्हें आतंकवादी गतिविधियों के शिकार हिंदू सैनिकों की मौत पर भी दुख होता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
CM Himanta Sarma
Courtesy: Social Media

CM Himanta Sarma:   असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की चीफ महबूबा मुफ्ती पर हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए निशाना साधा है. हिजबुल्लाह चीफ की एक इज़रायली हवाई हमले में मौत हो गई थी. 

हरियाणा के सोनीपत की एक रैली में असम के सीएम ने कहा कि अभी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है. इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह कमांडर हसन नसरुल्लाह को मार डाला. यह उनके देश का मामला है लेकिन आज कश्मीर में महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि वह चुनाव प्रचार नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें हसन नसरुल्लाह के मारे जाने का दुख है.  मैं महबूबा, फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं जब आतंकवादी हिंदू सैनिकों को मारते हैं तो आपको दुख होता है या नहीं? 

महबूबा ने क्या कहा था

सरमा का यह हमला जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती द्वारा रविवार को लेबनान और गाजा के शहीदों, विशेष रूप से हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता में अपना चुनाव अभियान रद्द करने के एक दिन बाद आया है. मुफ्ती ने एक्स पर पोस्ट किया था कि लेबनान और गाजा के शहीदों विशेष रूप से हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता में कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं. हम इस दुख की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं.

बीजेपी ने की आलोचना

बीजेपी ने मारे गए हिजबुल्लाह नेता के प्रति उनके हाव-भाव को लेकर मुफ्ती की आलोचना की है.जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता ने कहा कि हसन नसरल्लाह की मौत से महबूबा मुफ्ती को दर्द क्यों होता है. ये मगरमच्छ के आंसू हैं और लोग इसके पीछे की मंशा को समझते हैं. इस तरह की साजिश से कुछ हासिल नहीं होगा हमें मानवता के नाते बोलना चाहिए.