menu-icon
India Daily

CM सरमा का तंज, बोले 'I.N.D.I.A गठंबधन चुनौती नहीं, भगवान राम और बाबर के बीच, कांग्रेस बाद वाले को चुनेगी'

Lok Sabha Election 2024: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि कांग्रेस ने 22 जनवरी को राम मंदिर अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार किया और ये अच्छा है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Himanta Biswa Sarma

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस पर बरसे सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
  • सीएम सरमा बोले I.N.D.I.A गठबंधन चुनौती नहीं 

Assam CM Himanta Biswa Sarma Attack on Congress: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर सियासी वार किए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कांग्रेस और I.N.D.I.A गठंबधन कोई चुनौती नहीं है. सीएम सरमा ने कहा, "I.N.D.I.A गठबंधन सीट शेयरिंग करे ना करे इससे हमें क्या फर्क पड़ता है. हमें तो चुनाव लड़ना और जीतना है. उनको जो करना है करने दीजिए...."

सीएम सरमा ने कांग्रेस पर कसा तंज 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने ये भी कहा कि 'भगवान राम और बाबर के बीच, कांग्रेस हमेशा बाद वाले को चुनेगी'. इसलिए कांग्रेस ने 22 जनवरी को राम मंदिर अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार किया और ये अच्छा है. असम के सीएम ने कहा कि उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को खराब कर दिया होता.

'देश को जनसंख्या प्रबंधन की ओर जाना पड़ेगा' 

असम में जनसंख्या के लिए बनाए गए नए नियम पर मुख्यमंत्री ने कहा, "धीरे-धीरे हमारे देश को जनसंख्या प्रबंधन की ओर जाना पड़ेगा. इसलिए असम में हमने निर्णय लिया है कि हमारी कल्याणकारी योजनाओं में वर्ग होंगे कुछ चीजें हमें सभी को देनी होंगी पर कई योजनाएं केवल उन्हें ही मिलेंगी जो एक जनसंख्या के नियम का पालन करेगा."

'कांग्रेस ने अवसर खो दिया' 

इससे पहले भी सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर सियासी वार करते हुए कहा था कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपने पिछले पापों को कम करने का अवसर कांग्रेस ने खो दिया है. उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस नेताओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित ही नहीं किया जाना चाहिए था.