Assam bus collided with truck Several people dead: असम के गोलाघाट जिले में आज सुबह एक यात्री बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार 14 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 27 से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा गोलाघाट जिले के डेरगांव इलाके में हुआ. हादसे की जानकारी के बाद गोलाघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई.
घटनास्थल पर मौजूद गोलाघाट के एसपी राजेन सिंह ने बताया कि एक बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि ये हादसा डेरगांव के पास बलिजान इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई. उन्होंने बताया कि बस में 40 से अधिक लोग सवार थे.
Assam | Several people feared dead and many others were injured after the bus in which they were travelling collided with a truck near the Dergaon area in Assam's Golaghat district, today: Golaghat District Police
— ANI (@ANI) January 3, 2024
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी 45 यात्री बुधवार सुबह पिकनिक मनाने तिनसुकिया जा रहे थे. यात्रियों का तिलिंगा मंदिर जाने का भी कार्यक्रम था. यात्रियों की बस सुबह करीब 5 बजे जैसे बलिजान इलाके में पहुंची, हादसे का शिकार हो गई. पुलिस ने बताया कि पिकनिक मनाने जा रहे यात्रियों को लेकर बस सुबह करीब 3 बजे रवाना हुई थी. करीब दो घंटे बाद बलिजान इलाके में मार्गेरिटा की ओर से आ रहे एक ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई.
पुलिस के मुताबिक, बस की जिस ट्रक से टक्कर हुई, उसमें कोयला लदा था. फिलहाल, हादसे के शिकार घायल लोगों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जोरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.