वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दावे पर तीखा हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी अगुवाई वाली बीजेपी-एनडीए सरकार ने तमिलनाडु को पिछले शासन से तीन गुना अधिक धन दिया है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक्स पर लिखा, "माननीय पीएम और केंद्रीय मंत्री बार-बार कहते हैं कि उन्होंने 2014-24 में तमिलनाडु को 2004-14 की तुलना में ज्यादा पैसा दिया. उदाहरण के लिए, पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने तमिलनाडु में रेल परियोजनाओं के लिए पहले से सात गुना अधिक धन दिया."
चिदंबरम का तंज
पीएम मोदी ने क्या कहा?
रामनाथपुरम में नए पंबन पुल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा, "तमिलनाडु का बुनियादी ढांचा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. पिछले दशक में राज्य का रेल बजट सात गुना से अधिक बढ़ा है. फिर भी कुछ लोग बिना वजह शिकायत करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "2014 से पहले हर साल सिर्फ 900 करोड़ रुपये मिलते थे. आपको पता है कि उस वक्त INDI गठबंधन का 'कर्ता-धर्ता' कौन था. लेकिन इस साल तमिलनाडु का रेल बजट 6000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया." मोदी ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार 77 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बना रही है और पिछले 10 सालों में 4000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है.