ASI ने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को ढका, विजिटरों के प्रवेश पर रोक, देखें Video
Aurangzeb Tomb Restrictions: 17 मार्च को नागपुर में भड़की हिंसा के बाद औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र में विवाद का विषय बन गई है, जिसके कारण राजनीतिक नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
Aurangzeb Tomb Restrictions: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल सम्राट औरंगजेब के मकबरे को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने अपने संरक्षण में ले लिया है. सुरक्षा कारणों से अब यहां कोई भी अनुष्ठान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पुलिस ने आशंका जताई है कि मकबरे में तोड़फोड़ या नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हो सकती हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है. इसी को ध्यान में रखते हुए 18 अप्रैल तक खुल्ताबाद शहर की सीमा में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है.
नागपुर में कर्फ्यू लागू
बता दें कि 17 मार्च को नागपुर में हिंसा भड़कने के बाद प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSC) की धारा 163 के तहत कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया. प्रभावित क्षेत्रों में कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर शामिल हैं.
योगी आदित्यनाथ का बयान
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विवाद पर कहा, ''किसी भी आक्रमणकारी का महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए. यह देशद्रोह के समान है और भारत किसी भी स्थिति में इसे स्वीकार नहीं करेगा.'' उन्होंने यह भी कहा कि आज का भारत उन लोगों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, जिन्होंने हमारे मूल्यों और परंपराओं पर हमला किया.
Also Read
- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह को हल्के में ले रहे बेन डकेट, बोले- 'उनके खिलाफ खेलना कोई कठिन...'
- कहीं आप तो ये गलती नहीं कर रहे! महिला ने ATM के गार्ड से निकलवाए 10000, घर पहुंचते ही मैसेज देखकर उड़ गए होश
- 'ये क्या बिहेव है...' युजवेंद्र चहल से तलाक के फैसले से पहले धनश्री ने खोया आपा, VIDEO में देखें पपराजी की कैसे लगाई क्लास?