Aurangzeb Tomb Restrictions: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल सम्राट औरंगजेब के मकबरे को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने अपने संरक्षण में ले लिया है. सुरक्षा कारणों से अब यहां कोई भी अनुष्ठान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
पुलिस ने आशंका जताई है कि मकबरे में तोड़फोड़ या नुकसान पहुंचाने की घटनाएं हो सकती हैं, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़ने का खतरा है. इसी को ध्यान में रखते हुए 18 अप्रैल तक खुल्ताबाद शहर की सीमा में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है.
#WATCH | Maharashtra | Mughal emperor Aurangzeb’s tomb, located in Chhatrapati Sambhajinagar district, covered by Archaeological Survey of India pic.twitter.com/tk9lBGuzD2
— ANI (@ANI) March 20, 2025
नागपुर में कर्फ्यू लागू
बता दें कि 17 मार्च को नागपुर में हिंसा भड़कने के बाद प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSC) की धारा 163 के तहत कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया. प्रभावित क्षेत्रों में कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर शामिल हैं.
योगी आदित्यनाथ का बयान
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विवाद पर कहा, ''किसी भी आक्रमणकारी का महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए. यह देशद्रोह के समान है और भारत किसी भी स्थिति में इसे स्वीकार नहीं करेगा.'' उन्होंने यह भी कहा कि आज का भारत उन लोगों को स्वीकार करने को तैयार नहीं है, जिन्होंने हमारे मूल्यों और परंपराओं पर हमला किया.