नई दिल्ली: राजस्थान में CM के नाम नहीं तय कर पाने को लेकर गहलोत ने BJP पर करारा वार किया. जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाबी पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "अशोक गहलोत की इच्छा सोमवार को पूरी होगी. जल्द ही तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए मुख्यमंत्री चयन कर लिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में आगे कहा "हम सोमवार को अशोक गहलोत जी की इच्छा पूरी करेंगे. राजस्थान ने उनके पांच साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और आंतरिक संघर्ष को देखा है उन्हें अब शांति से बैठना चाहिए. हमारी पार्टी ऊपर से आदेश नहीं देती है, बल्कि हमारे पास एक मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली है जहां सभी विधायक एक साथ बैठते हैं और नेता तय करते हैं."
#WATCH Hamirpur, Himachal Pradesh: Union Minister Anurag Thakur says, "We will fulfil Ashok Gehlot's wish on Monday. For 5 years, only corruption, nepotism and mutual differences were seen in his government...There are no orders from above in our party, internal democracy is very… pic.twitter.com/BHKkAuyZfC
— ANI (@ANI) December 9, 2023
दरअसल राजस्थान के कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने BJP में मुख्यमंत्री चयन में हो रही देरी को लेकर निशाना साधा है. अशोक गहलोत ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा "7 दिन तक तुम मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे है. इस पार्टी में कोई अनुशासन नहीं है. अगर हमने भी ऐसा किया होता और लोगों को गुमराह किया होता तो मुझे नहीं पता कि BJP ने हमारे खिलाफ क्या आरोप लगाए होते. उन्होंने चुनावों का ध्रुवीकरण किया. वे तीन तलाक, धारा 370 को निरस्त करना, कन्हैया लाल की हत्या जैसे मुद्दे लाए और झूठ फैलाया कि मुसलमानों को 50 लाख और हिंदुओं को केवल 5 लाख दिए गए.उन्होंने झूठ फैलाकर चुनाव जीता. हम नई सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करेंगे. अगर कांग्रेस ने अब तक सीएम का चयन नहीं किया होता तो BJP इसे मुद्दा बनाती"
BJP संसदीय बोर्ड ने बीते कल राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में केंद्रीय पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है. राजस्थान में पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेश पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को नियुक्त किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सर्बनान सोनोवाल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा गया है. विधायक दल की बैठक के लिए तय किये गए पर्यवेक्षक नवनिर्वाचित विधायकों से चर्चा के बाद सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे. भेजे गए पर्यवेक्षक इस बैठक में विधायकों की पंसद पूछने के साथ-साथ और आलाकमान की पंसद का नाम का प्रस्ताव भी रखेंगे. उसके बाद सर्वसम्मति से सीएम पद के नाम का ऐलान होगा.