menu-icon
India Daily

अशोक गहलोत के OSD के दावे से राजस्थान कांग्रेस में हड़कंप, कहा- सचिन पायलट की 'जासूसी' करावा रहे थे मुख्यमंत्री

Ashok Gehlot OSD Claim: अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा के दावे के बाद राजस्थान कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. उन्होंने यह दावा किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर सचिन पायलट का फोन टैप कराया गया था और उनके हर मूवमेंट पर नजर रखी गई थी.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Ashok Gehlot and Sachin Pilot

हाइलाइट्स

  • अशोक गहलोत के OSD ने लगाए गंभीर आरोप
  • सचिन पायलट का फोन टैप कराया गया था- OSD

Ashok Gehlot OSD Claim: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार के बाद अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने एक बड़ा दावा किया है. लोकेश शर्मा के इस दावे के बाद राजस्थान कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. उन्होंने यह दावा किया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के इशारे पर सचिन पायलट का फोन टैप कराया गया था और उनके हर मूवमेंट पर नजर रखी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि यह निश्चित है कि सचिन पायलट कहा जा रहे थे, किससे मिल रहे थे और क्या बात कर रहे थे इन सब पर नजर रखी जा रही थी.

नुकसान को रोका जा सकता था- OSD

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार लोकेश शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस को जो नुकसान हुआ है उसे आसानी से रोका जा सकता था. शर्मा ने कहा है कि सर्वे के आधार पर मैंने सीएम से कहा था कि मौजूदा विधायकों को बदलने की जरूरत है और सचिन पायलट की ओर से उठाए गए पेपर लीक के मामले पर भी ध्यान देने की जरूरत है. उनकी अंदरुनी कलह की वजह से उस चुनाव के दौरान पार्टी को भारी नुकसान हुआ था.

हाईकमान को गलत रिपोर्ट भेजी गई- OSD

लोकेश शर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत ने मेरे द्वारा दिए गए सुझावों पर कोई एक्शन नहीं लिया और कांग्रेस हाईकमान को गलत रिपोर्ट भेजकर अंधेरे में रखा यह वजह है कि राजस्थान में पार्टी की हार हुई. आपको बता दें, लोकेश शर्मा ने भी इस चुनाव में भीलवाड़ा विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, जहां कांग्रेस 20 साल से हार रही है लेकिन गहलोत ने उनकी बातों को नजर अंदाज कर दिया था. प्रदेश में हुए चुनाव में कांग्रेस महज 69 सीट पर सीमट गई जिसके बाद उन्होंने अशओक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चुनावी नतीजों के बाद उन्होंने कहा था कि तीसरी बार लगातार सीएम रहते गहलोत ने पार्टी को एख बार फिर हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है.

विधायक दल की बैठक में मुद्दे को उठाएंगे पायलट

अशोक गहलोत पर लोकेश शर्मा के इन आरोपों के बाद सचिन पायलट की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वह विधायक दल की बैठक में उठाने के लिए बाध्य हैं. पायलट ने कहा है कि बैठक में वह खुलकर बोलने वाले हैं. सचिन पायलट ने कहा है कि लोकेश शर्मा ने जो कहा है उस पर संज्ञान लेने के साथ साथ विचार-विमर्श किया जाना चाहिए.