होली पर घर में रहने की अपील पर भड़के ओवैसी, कहा – 'हम कायर नहीं हैं'

असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को हैदराबाद के चौक-ए-मस्जिद में आयोजित सभा में होली के अवसर पर मस्जिदों को ढकने के निर्देश की कड़ी निंदा की. उन्होंने मुसलमानों को घरों में रहने के आह्वान पर भी प्रतिक्रिया दी.

Social Media

Asaduddin Owaisi Big Statement On Holi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने होली के दौरान मुसलमानों से घर के अंदर रहने की अपील पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुसलमान डरकर भागने वाले नहीं हैं और वे कायर नहीं हैं.

बता दें कि ओवैसी ने शुक्रवार को हैदराबाद की चौक-ए-मस्जिद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मस्जिदों को ढकने के आदेश की आलोचना की. उन्होंने कहा, ''कुछ लोग कहते हैं कि अगर आप डरते हैं, तो घर पर ही रहें और नमाज भी वहीं पढ़ें. वे कहते हैं कि जैसे मस्जिदों को ढका गया, वैसे ही हमें भी खुद को ढक लेना चाहिए.'' उन्होंने इस तरह की अपील करने वालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी समुदाय को घरों में बंद रहने की सलाह देना उचित नहीं है.

संभल में अधिकारियों की अपील पर भड़के ओवैसी

उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी ने हाल ही में उन लोगों को घर में रहने की सलाह दी थी जो रंग नहीं खेलना चाहते. उनकी इस टिप्पणी को सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन भी मिला था. ओवैसी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''जो लोग पाकिस्तान चले गए, वे कायर थे. हम भागेंगे नहीं, हम कायर नहीं हैं.''

शांति और सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम

आपको बता दें कि इस वर्ष होली का पर्व 14 मार्च को रमजान के दूसरे जुम्मे के साथ पड़ा. सुरक्षा को देखते हुए कई राज्यों में फ्लैग मार्च और ड्रोन निगरानी की गई. यूपी के संभल में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, ''शांति से मनाया गया होली का त्योहार सामुदायिक सौहार्द का संदेश देता है.'' वहीं, संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने भी लोगों के सहयोग की सराहना की और कहा कि सबने मिलकर होली खेली और उत्सव को शांतिपूर्ण बनाया.