तिहाड़ जेल से आई केजरीवाल की चिट्ठी, 'झूठे दावे कर रहा जेल प्रशासन, मैं रोज मांगता हूं इंसुलिन'

अरविंद केजरीवाल ने खत में कहा कि मैं पिछले 10 दिन से लगातार इंसुलिन मांग रहा हूं, लेकिन जेल प्रशासन कह रहा है कि मैंने कभी इंसुलिन नहीं मांगा.

India Daily Live

इंसुलिन पर जारी सियासत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ से एक चिट्ठी लिखी है. तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को लिखी इस चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अखबार में तिहाड़ जेल प्रशासन के दावे पढ़कर बहुत दुख हुआ. चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा कि जेल प्रशासन राजनीतिक दवाब में आकर झूठे दावे कर रहा है.

उन्होंने कहा मैंने रोज़ इन्सुलिन की मांग की है. तो आप यह झूठा बयान कैसे दे सकते हैं कि केजरीवाल ने कभी इन्सुलिन का मुद्दा नहीं उठाया?

'मैं रोज इंसुलिन मांग रहा हूं'

तिहाड़ प्रशासन के दावे  'अरविंद केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया' पर केजरीवाल ने कहा- यह सरासर झूठ है। मैं पिछले 10 दिन से लगातार इन्सुलिन का मुद्दा उठा रहा हूं, दिन में कई बार उठा रहा हूं. जब भी कोई डॉक्टर मुझे देखने आया तो मैंने बताया कि मेरा शुगर लेवल बहुत हाई है. मैंने ग्लूको-मीटर की रीडिंग दिखाकर बताया कि दिन में 3 बार peak आती है और शुगर लेवल 250-320 के बीच जाता है. मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल रोज़ 160-200 पर है.

'उम्मीद है आप कानून और संविधान का पालन करेंगे'

वहीं तिहाड़ प्रशासन के दूसरे बयान ' AIIMS के डॉक्टर ने आश्वस्त किया है कि कोई चिंता की बात नहीं है' पर केजरीवाल ने कहा- यह भी सरासर झूठ है. AIIMS के डॉक्टर ने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया. उन्होंने शुगर लेवल का और मेरे स्वास्थ्य से जुड़ा पूरा डाटा मांगा, और कहा कि डाटा को देखने और विश्लेषण करने के बाद वो अपनी राय देंगे. 

मुझे बहुत दुख है कि आपने राजनैतिक दबाव में आ कर झूठे और गलत बयान दिये हैं. मैं उम्मीद करता हूँ कि आप क़ानून और संविधान का पालन करेंगे. 

क्या है पूरा मामला
दरअसल तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाल ही में दिल्ली LG को एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि AIIMS के डॉक्टरों ने केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच कर बताया है कि अभी उन्हें इंसुलिन लेने की जरूरत नहीं है. जेल प्रशासन ने आगे कहा था कि AIIMS ने केजरीवाल का एक डाइट चार्ट बनाया है और कहा है कि अगर वे इस डाइट चार्ट को फॉलो करते हैं तो उन्हें इंसुलिन की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि ED ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.