Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नई लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 38 नामों को जगह दी गई है. इसमें पूर्व सीएम केजरीवाल और वर्तमान सीएम आतिशी का नाम भी शामिल है. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली से हुंकार भरेंगे. वहीं, सीएम आतिशी कालका जी से चुनावी मैदान में हैं.
Also Read
आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2024
बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और… https://t.co/OQ4ehsfKHY
1998 से लेकर 2020 तक के हुए चुनाव में नई दिल्ली से चुनाव जीतने वाला विधायक ही दिल्ली का मुख्यमंत्री बना है. अब एक बार फिर से यह कायम रह पाएगा या नहीं यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा. नई दिल्ली हाई प्रोफाइल सीट हैं. यहां से शिला दिक्षित ने 1998 से लेकर 2008 तक चुनाव जीता. और हर बार जीतकर मुख्यमंत्री बनीं. हालांकि, 2013 में अरविंद केजरीवाल ने उनकी बाजी पलट दी. और तब से केजरीवाल ही यहां से चुनाव जीतते आए हैं. वहीं, केजरीवाल के सामने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दिक्षित हैं. संदीप और केजरीवाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
एक ओर संदीप अपनी पुरानी विरासत यानी मां की सीट जीतकर नई दिल्ली में पंजा लहराना चाहेंगे वहीं, अरविंद केजरीवाल यहां से जीतकर फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे.