दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं. बाहर आते ही पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके नेतृत्व पर सीधा हमला बोला. लगभग 21 मिनट के अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल उन 21 दिनों का खाका खींच दिया जब तक वह बाहर रहने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, केजरीवाल 1 जून तक जेल के बाहर रहेंगे और 2 जून को उन्हें फिर से सरेंडर करना होगा. अपने इस भाषण में अरविंद केजरीवाल ने इशारा कर दिया है कि अब वह आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के लिए इसी तरह आक्रामक अंदाज में प्रचार करने वाले हैं.
अचानक अंतरिम जमानत मिलने के बारे में केजरीवाल ने कहा, 'कहां किसी ने सोचा था कि मैं अचानक बाहर आ जाऊंगा लेकिन हम पर ईश्वर की इतनी कृपा है कि आज मैं आपके बीच में हूं. हमारी AAP दो राज्यों में है और छोटी सी पार्टी है लेकिन इसे कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी. हमारी पार्टी के टॉप 4 नेताओं को एकसाथ जेल भेज दिया. अरे अगर हमारी पार्टी को खत्म ही करना है तो इतना अच्छा काम करो न कि हमें कोई पूछे ही न.'
अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, 'जितना मुझे पता चला है, सेफोलॉजिस्ट कह रहे हैं, सर्वे बता रहे हैं उसके हिसाब से बीजेपी की सरकार तो नहीं बनने वाली है. मैं कहता हूं कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी उसका हिस्सा होगी. इतना ही नहीं, तब दिल्ली को पूर्ण राज्य भी बनाया जाएगा.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर बीजेपी जीती तो नरेंद्र मोदी और फिर अमित शाह को पीएम बनाया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'आज मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने के लिए आया हूं कि मेरे भारत देश को बचा लो. इस देश को तानाशाही से बचा लो. मुझे सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन दिए हैं, हर दिन में 24 घंटे हैं, मैं एक-एक दिन में 24 में से 36 घंटे काम करूंगा. पूरे देश में घूमकर इस तानाशाही को रोकने के लिए काम करूंगा. मेरे शरीर का एक-एक कतरा मेरे देश के लिए कुर्बान है.'
केजरीवाल ने आगे कहा, 'ये लोग इंडिया गठबंधन से पूछते हैं कि आपका पीएम कैडिडेट कौन है, मैं बीजेपी से पूछता हूं कि आपका कैंडिडेट कौन है. खुद मोदीजी ने नियम बनाया था और अगले साल 17 सितंबर को वह भी 75 साल के होने वाले हैं. ऐसे में मैं बीजेपी वालों से पूछता हूं कि अगर ये जीत गए तो कौन प्रधानमंत्री बनेगा? वैसे जो माहौल चल रहा है इनकी 210 से 220 सीटें ही आने वाली हैं.'